बजट से पहले शेयर बाजार में बल्ले बल्ले, पहली बार सेंसेक्स 80000 के पार

- Advertisement -

मुम्बई/स्वराज टुडे: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को Pre-Open Market में शानदार तेजी देखने को मिली. मार्केट के प्री-ओपनिंग सेशन में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने इतिहास रचते हुए पहली बार 80,000 का आंकड़ा छू लिया.

प्री-ओपन में करीब 300 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ Sensex ने ये मुकाम पाया. इसके बाद बाजार में दिन का कारोबार शुरू होने पर भी सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए.

प्री-ओपन मार्केट में सेंसेक्स में तूफानी तेजी

शेयर मार्केट (Share Market) में मंगलवार को कारोबार शुरू होते ही बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद से 211.30 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 79,687.49 पर शुरुआत की और कुछ ही मिनटों में 79,855.87 का नया हाई लेवल छू लिया. तो वहीं निफ्टी ओपनिंग के साथ ही 60.20 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 24,202.20 के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. हालांकि, प्री-ओपन मार्केट में सेंसेक्स ने 9.02 बजे पर 80,129 का स्तर छू लिया था.

गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 79,476.19 के लेवल पर क्लोज हुआ था. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) 24,141.95 के लेवल पर बंद हुआ था, लेकिन आज एनएसई इंडेक्स ने पहली बार 24,200 का आंकड़ा पार लिया.

प्री-ओपन मार्केट में धुंआधार तेजी, बाजार खुलने के साथ भी दिखाई दी, लेकिन घंटेभर के कारोबार के बाद इसमें मुनाफावसूली का दबाव भी दिखने लगा. सुबह 10.15 बजे पर निफ्टी 14 अंक की मामूली गिरावट के साथ 24,127 पर, जबकि सेंसेक्स 36 अंक फिसलकर 79,440 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार खुलने पर 1935 शेयर हरे निशान पर खुले

बाजार खुलने के साथ करीब 1935 शेयरों में तेजी आई, 536 शेयरों में गिरावट आई और 97 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. शुरुआती कारोबार के दौरान आयशर मोटर्स (Eicher Motors), विप्रो (Wipro), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़त में कारोबार कर रहे थे. वहीं बजाज ऑटो (Bajaj Auto), सन फार्मा (Sun Pharma), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Ent Share) में गिरावट देखने को मिली.

Godrej के कई शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

खबर लिखे जाने तक बीएसई पर लार्जकैप कंपनियों में शामिल Infy, PowerGrid, Tech Mahindra, TCS और HCL Tech जोरदार तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर मिड कैप कंपनियों में शामिल SolarInds Share 9.36%, Godrej India 3.23%, Godrej Properties 3% और Motherson Share 2% चढ़कर कारोबार कर रहा था.

स्माल कैप कंपनियों के शेयरों की बात करें, तो Refex Share 15%, DCXIndia 13.39%, ITDC Share 6.28%, Godrej Agro Share 6.57% की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे.

Disclaimer:  शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा हो सकता है। किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें: मां के साथ सो रही नवजात बच्ची आधी रात रहस्यमय ढंग से लापता, ना कोई घर में आया ना कोई घर से बाहर गया, परिजनों के बयान सुन पुलिस के पैरों तले खिसक गई जमीन

यह भी पढ़ें: राजस्व मंत्री का बड़ा बयान: बलौदा बाजार हिंसा के आरोपियों से होगी 12 करोड़ की वसूली !

यह भी पढ़ें: बरसात में अपने AC की ऐसे करें देखभाल, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
927SubscribersSubscribe

हाथी ने पहाड़ी कोरवा महिला को कुचलकर मारा, दो मवेशियों को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने 75 वर्षीय हलाई बाई पहाड़ी कोरवा को कुचल कर मौत के घाट...

Related News

- Advertisement -