बजट में कृषक उन्नति योजना के लिए 12000 करोड़ का प्रावधान किए जाने पर श्री हितानंद अग्रवाल जी ने वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी जी को दी शुभकामनाएं

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री हितानंद अग्रवाल जी ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री माननीय श्री ओपी चौधरी जी के द्वारा पेश किए गए उनके प्रथम अनुपूरक बजट वर्ष 2023 -24 के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि पहले श्री ओपी चौधरी जी ने बतौर आईएएस जनता की सेवा की। युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय रहे। अब वे लोकतंत्र के मंदिर में सदन की शोभा बढ़ा रहे हैं। विधानसभा में पेश किया गया 13487 करोड़ का अनुपूरक बजट में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कृषक उन्नति योजना के लिए 12000 करोड़ का प्रावधान किया गया है। जो भाजपा सरकार की किसान कल्याण की भावना को बल देता है।

वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी जी के बजट में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की परिकल्पना की झलक स्पष्ट दिखाई देती है। जनमन योजना के अंतर्गत हमारे छत्तीसगढ़ के विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों को मुख्य धारा में लौटाने के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसी तरह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के लिए 195 करोड़ रुपए, आयुष्मान भारत, माता-बहनों के विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए सखी सेंटर का भी प्रावधान किया गया है जो भाजपा के सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र को चरितार्थ करता है।

500 वर्षों के बाद रामलला टेंट से निकलकर अपने भव्य मंदिर में विराजे हैं ऐसे में भगवान श्री राम के ननिहालवासी अपने भांजे के दर्शन के लिए व्याकुल हैं। ऐसे में माननीय वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी जी ने श्री राम लाल दर्शन के लिए अयोध्या धाम योजना लॉन्च करने की भी घोषणा की। छत्तीसगढ़ में भाजपा की वापसी के साथ यह प्रथम अनुपूरक बजट कई मायनों में समाज के सभी वर्गों के विकास की भावना से तैयार किया गया है।

मैं इस लोकलुभावने बजट के लिए माननीय वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी जी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करता हूं।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,110SubscribersSubscribe

प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के शख्स ने खुद को बताया ADM,...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा निवासी एक युवक विक्रम कुमार जायसवाल ने खुद को कोरबा जिले का एडीएम बताकर प्रयागराज के अस्पताल में गलत जानकारी दी...

Related News

- Advertisement -