Featuredछत्तीसगढ़

प्रेसवार्ता के बीच कांग्रेस सांसद राकेश राठौड़ को उठा ले गयी पुलिस, महिला से दुष्कर्म का आरोप

Spread the love

उत्तरप्रदेश
सीतापुर/स्वराज टुडे: सीतापुर के कांग्रेस सांसद राकेश राठौड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राठौड़ पर महिला से दुष्कर्म का आरोप है. कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. कांग्रेस सांसद अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, इसी बीच पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

17 जनवरी को शहर कोतवाली में एक महिला ने सांसद के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था.

वहीं, कल यानी बुधवार को हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने राकेश राठौड़ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जस्टिस राजेश चौहान ने दो हफ्तों में सरेंडर करने को कहा था. राकेश राठौड़ सरेंडर करने ही वाले थे कि पुलिस ने उनके आवास से उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता के मुताबिक, सांसद शादी का झांसा देकर पिछले चार साल से यौन शोषण कर रहे थे. उन्होंने जिलाध्यक्ष बनाने का आश्वासन दिया था.

राकेश राठौड़ के खिलाफ गैर जमानती वारंट

इसके पहले सीजेएम कोर्ट ने सोमवार 27 जनवरी को सांसद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. 25 जनवरी को कांग्रेस सांसद को दूसरा नोटिस जारी किया गया था. 27 जनवरी तक सुबह 11 बजे कोतवाली में हाजिर होकर बयान दर्ज करवाने का मौका दिया गया था. मगर वह तय समय तक कोतवाली नहीं पहुंचे. इससे पहले भी एक नोटिस जारी किया गया था.

महिला का आरोप है कि सांसद बनने के बाद उन्होंने पीड़िता को अपने घर पर बुलाया. उसके साथ संबंध बनाए. विरोध करने पर बदनाम करने की धमकी दी. बदनामी की वजह से कुछ दिनों तक वह पीड़िता चुप रही. इसके बावजूद कांग्रेस सांसद महिला का शोषण करते रहे.

कौन हैं सीतापुर के सांसद राकेश राठौड़?

लोकसभा चुनाव में राकेश राठौड़ ने बीजेपी के उम्मीदवार राजेश वर्मा को करारी शिकस्त दी थी. राकेश को 5 लाख 31 हजार 138 वोट मिले थे. वहीं, राजेश वर्मा 4 लाख 41 हजार 497 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे. राकेश राठौड़ पहले बीजेपी में थे. साल 2017 में सीतापुर सदर विधानसभा सीट से बीजेपी के ही टिकट पर चुनाव जीतकर वह विधायक बने थे. मगर बाद में बगावती तेवर की वजह से उन्हें बीजेपी से बाहर होना है. इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़ के शैतान का श्रद्धालुओं ने कर दिया खुलासा, अब उन्हें भी पाताल पहुंचा देंगे सीएम योगी !

यह भी पढ़ें:  अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा, पीड़िता की ओर से अधिवक्ता मोहन सोनी ने की थी पैरवी

यह भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की बचाई जान, पर खुद की जान नहीं बचा पाए सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button