पंजाब
गुरदासपुर/स्वराज टुडे: पंजाब के गुरदासपुर में रिश्तों के कत्ल की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बहन ने अपने भाई की हत्या कर दी। चचरे भाई की हत्या के लिए आरोपी बहन ने अपने आशिक का सहारा लिया। दोनों ने मिलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। युवक की हत्या की घटना सोमवार की है।
गत दिन दीनानगर के गांव सीहोवाल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के शव मिला था। हालांकि इस हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवक को मौत के घाट उतारने वाले कोई और नहीं बल्कि मृतक के चाचा की बेटी है। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर युवक की हत्या करने के बाद शव को बोरी में भरकर रजबाहे के पास फेंक दिया था। कयास लगाया जा रहा है कि भाई अपनी बहन के प्रेम प्रसंग के बीच बाधा बन रहा था जिसके चलते उसे रास्ते से हटा दिया गया।
एसएसपी दयामा हरीश कुमार ने बताया कि गत थाना दीनानगर की पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव सीहोवाल के रजबाहे की पटरी पर बोरी में से 18 वर्षीय युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची। जांच करने पर पता चला कि यह शव रोहित कुमार निवासी गांव दाखला का है। बोरी को खोलने के बाद शरीर की जांच की गई तो सिर के पिछली तरफ चोट लगी हुई थी।
मृतक के पिता रमेश लाल के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई। जांच के दौरान पता चला कि मृतक रोहित कुमार के चाचे की लड़की प्रिया पुत्री सलविंदर कुमार निवासी दाखला ने अपने प्रेमी बोबी पुत्र राम लुभाया निवासी घरोटिया के साथ मिलकर रंजिश के तहत हत्या कर दी। फिर शव को खुर्द बुर्द करने की नीयत से बोरी में डालकर मोटरसाइकिल पर रजबाहे में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल की लकड़ी, मोटरसाइकिल, बोरी, चुनरी और रस्सी भी बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि पहले इनके खिलाफ कोई भी केस दर्ज नहीं है।
यह भी पढ़ें: यूपी में महिला दारोगा को ही उठा ले गए बदमाश, पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला, पढ़िए पूरी खबर
यह भी पढ़ें: एक अभिनेत्री के चक्कर में 3 IPS अधिकारी हो गए सस्पेंड, पढ़िए पूरी खबर
Editor in Chief