
उत्तरप्रदेश
लखीसराय/स्वराज टुडे: नगर थाना क्षेत्र के इंग्लिश मुहल्ला में पत्नी से मिलने आए प्रेमी की पति और ग्रामीणों ने शादी करवा दी. बताया जाता है कि अमहरा थाना क्षेत्र के रामनगर की रहने वाली खुशबू का बचपन से ही गांव के चंदन कुमार के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
परिवारवालों ने तीन साल पहले खुशबू की शादी राजेश से करा दी. शादी के बावजूद खुशबू और चंदन दोनों अपने बचपन के प्यार को नहीं भूल पाए. दोनों एकदूसरे से फोन से संपर्क में रहे और चुपके-चुपके मिलते रहे. खुशबू का दो साल का एक बच्चा भी है. कल देर शाम चंदन अपनी प्रेमिका खुशबू से मिलने उस के घर पहुंच गया. पति ने देख लिया और फिर ग्रामीणों के साथ मिलकर एकदूसरे की शादी करवा दी.
प्रेमी चंदन ने बताया कि बचपन का प्यार है, शादी के बाद भी हम दोनों लगातार एक-दूसरे से बातचीत और चुपके-चुपके मिलते रहे हैं. आज प्रेमिका के पति ने हम दोनों की शादी करवा दी है. हम बचपन का प्यार पाकर काफी खुश हैं. प्रेमिका खुशबू को बच्चे से बिछड़ने का गम भी है. पति राजेश कुमार की मानें तो शादी के बाद से ही पत्नी हमेशा फोन पर प्रेमी चंदन से बातचीत करती थी. विरोध करने पर अक्सर विवाद होता था. तंग आकर आज घर मिलने आए प्रेमी चंदन की शादी खुशबू से करवा दिया है.
पति राजेश ने कहा, ‘दोनों की मर्जी थी. दोनों ने अपनी मर्जी से शादी कर ली है. मैंने तो सहयोग कर दिया है कि अब दोनों अपनी जिंदगी जी सकें. खुश रहे और बढ़िया से रहे. जब मैं शादी करके खुशबू को घर लाया था तो सुहागरात को ही प्रेमी के साथ बात करते पकड़ लिया था. यह रात-रात अपने प्रेमी चंदन से बातें करती थी. रात-दिन चोरी छुपे बात करती रहती थी. जब भी मैं पूछता था तो कहती थी कि अपने माता-पिता से बात कर रही है. मैंने गुस्से में चार मोबाइल भी तोड़ डाले. अब दोनों जाकर अपनी नई जिंदगी बसा लें.’
खुशबू ने बताया ‘हम दोनों को पति ने एकसाथ देख लिया था. अब पति का कहना है कि मैं अपने साथ नहीं रखूंगा और प्रेमी के साथ रहो. प्रेमी से थोड़ा बहुत बात होती रहती थी. मेरा पति को प्रेमी के बारे में पता था. अब वो कह रहे हैं कि साथ नहीं रखेंगे. मैंने कहा भी कि हम साथ रह लेंगे लेकिन वो नहीं माने. अब मैं कहां जाऊं तो प्रेमी के साथ ही रहूंगी. प्रेमी चंदन के साथ पति ने शादी करवा दी है.’
प्रेमी चंदन ने बताया, ‘मैं बचपन से खुशबू से प्यार करता था. खुशबू के माता-पिता को शादी से एतराज था. शादी के बाद भी हमारी बातचीत होती रहती थी. अब खुशबू के पति ने हमारी खुशी-खुशी शादी करवा दी है.’
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या, क्लाइंट बनकर आए थे बदमाश
यह भी पढ़ें: एक महिला और उसके दो मासूम बेटियों की जघन्य हत्या, सूचना पाकर खुद मौके पर पहुंचे DIG एवं IG
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े पत्रकार पर जानलेवा हमला, पूर्व विधायक समेत पांच लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

Editor in Chief