उत्तरप्रदेश
मुरादाबाद/स्वराज टुडे: मंगलवार को दिनदहाड़े स्कूल प्रिंसिपल के मर्डर का पुलिस ने 24 घंटों के अंदर ही खुलासा कर दिया और 4 लोगों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मर्डर करने वाला 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला नाबालिग है.
माँ ही निकली हत्याकांड की मास्टरमाइंड
उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात की थी. इसमें आरोपी की मां को मास्टरमाइंड माना जा रहा है. पुलिस ने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल शबाबुल हसन (35) के थे और उन्हें लाकड़ी मोहल्ले में सुबह साढ़े 8 बजे चलती बाइक से गोली मारी गई थी. पहले पुलिस को शक था कि यह हत्या भाड़े के शूटर्स ने की होगी और जांच उस दिशा में चल रही थी, लेकिन एक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जब जांच में नाबालिग से पूछताछ हुई तो पूरा मामले का पर्दाफाश हो गया.
स्थानीय पुलिस ने बताया कि लाकड़ी के एक निजी स्कूल श्रीसाई पब्लिक स्कूल में करीब 4 महीने पहले एक छात्र ने सुसाइड कर लिया था और इस मामले में परिजनों ने प्रिंसिपल शबाबुल आलम पर आरोप लगाए थे. उन्होंने मझोला थाने में एक केस भी दर्ज कराया था. जब शबाबुल हसन का मर्डर हुआ तो लोगों को उसी स्कूली छात्र की आत्महत्या वाला केस याद आया. पुलिस के सामने चुनौती थी कि आखिर स्कूल प्रिंसिपल का मर्डर किसने और क्यों किया होगा? इस मर्डर का वीडियो देखने के बाद यह भी संभावना थी कि इस कांड में शूटर्स की मदद ली गई होगी. चलती बाइक से पैदल जा रहे स्कूल प्रिंसिपल के सिर में गोली मारी गई थी.
पहले सवाल पर बोला, हां मैंने मारा, उसको तो मरना ही था
पुलिस ने बताया कि इस केस में कई टीमों को लगाया गया था. इसमें जब नाबालिग को पकड़ा गया और उससे पूछताछ की गई तो पहले सवाल पर उसने ऐसा जवाब दिया कि पुलिस के होश उड़ गए. उसने कहा कि हां मैंने मारा है, उसको तो मरना ही था. आरोपी के बारे में इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने बताया कि यह आरोपी 10वीं का छात्र है. कुछ महीनों पहले इसके भाई प्रिंस ने आत्महत्या कर ली थी और इसके पीछे शबाबुल हसन की प्रताड़ना को कारण माना गया था. इसके बाद से आरोपी की मां अपने बेटों से बार-बार पूछती थी कि छोटे भाई की मौत का बदला नहीं लोगे क्या? पुलिस अफसर ने बताया कि आरोपी मां दूसरों के घरों में काम करती है. आरोपी के पिता कर्नाटक जेल में बंद है और उस पर ड्रग्स तस्करी के आरोप हैं.
यह भी पढ़ें: बोलेरो पलटने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत, चार अन्य घायल अस्पताल दाखिल
यह भी पढ़ें: आपसी रंजिश में पार्षद ने खेला खूनी खेल, लोहे के रॉड से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट
Editor in Chief