Featuredकोरबा

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा विश्व सदभावना भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई दिवाली

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा विश्व सदभावना भवन टी.पी नगर कोरबा मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दिवाली मनाई गयी | इस अवसर पर नगर निगम कोरबा के महापौर भ्राता राजकिशोर प्रसाद, सी. ऍम. एच्. ओ कोरबा भ्राता डॉ. एस.एन. केशरी, नगर निगम कोरबा के पूर्व सभापति भ्राता अशोक चावलानी जी, जवाहर नवोदय विद्यालय कोरबा की अध्यापिका बहन शांति मोहंती, बी. के रुक्मणी दीदी, बी. के. बिंदु दीदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सुरुआत अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया ।

IMG 20241031 WA0034

इस अवसर पर महापौर जी ने भी सभी को दिवाली की बधाई एवं शुभकामनाये देते हुए कहा की हमे लक्ष्मी नारायण जैसे समृद्ध बनना है और अपने अन्दर के भूतो को निकलना है | डॉ. केशरी जी ने कहा की ज्ञान के द्वारा हम सभी को संतुष्टि दे सकते है, दिवाली अर्थात जो हमारे जीवन मे दुखी और अशांत लोग है उनका हम ज्ञान के द्वारा सहयोग कर सके तथा हमे अपने अन्दर के विकारो को इस राजयोग के माध्यम से निकलना है।

IMG 20241031 WA0035

अशोक चावलानी जी ने कहा की आज सभी लोग लक्ष्मी जी की पूजा करते है लेकिन देखा जाए तो हमारे घर मे ही इतने सारे लक्ष्मी जी है अगर हम उन्ही की पूजा करे, आदर करे तो हमारे जीवन में कभी भी लक्ष्मी की कमी नहीं हो सकती है। इस अवसर पर बहन शांति मोहंती ने भी अपने भाव व्यक्त किये तपञ्च्चात बी.के बिंदु दीदी ने दिवाली का अध्यात्मिक रहस्य समझाते हुए बताया की दिवाली को रौशनी के त्योहार के रूप मे भी मनाया जाता है यह बुराई पर अच्छाई की, अज्ञान पर ज्ञान की और निराशा पर आशा की जीत का प्रतिक है, इस दिन हम कोने कोने की सफाई करते है की कही भी कचरा ना रह जाए तो ऐसे ही परमात्मा हमे कहते है की सबसे पहले अपने मन की सफाई करनी है मन के किसी कोने में किसी आत्मा के लिए ईर्षा, नफरत, दुर्भाव, व्यार्भाव ऐसी अगर कोई भी भावना है तो पहले उसे अपने मन के अन्दर से निकालना है अर्थात मन की सफाई करनी है उसके लिए परमात्मा हमे बहुत सुन्दर ज्ञान दे रहे है जिसे अपने अन्दर धारण करने से हमारी मन की सफाई होती है जिससे हम सच्ची दीपावली का अनुभव करते है। बी. के. रुक्मणि दीदी जी ने अपने आशिर वचन द्वारा सभी को दिवाली की शुभकामनाये दी |

यह भी पढ़ें :  स्नूकर गेम पर हार जीत का दाँव लगा रहे 04 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही

IMG 20241031 WA0036

इस अवसर पर बी. के विरेश भाई ने अपने गीत के माध्यम से तथा बी. के. कमल भाई ने अपने नृत्य द्वारा सभी मे उमंग उल्लास भरा। कार्यक्रम के अंत में सभी अथिथियो एवं बी. के. बहनों द्वारा दीप जलाई गयी एवं अथिथियो को ईश्वरीय भोग दिया तथा सभा मे उपस्थित सभी लोगो ने भी दीप जलाकर अपने अन्दर के विकारो को निकलने का संकल्प लिया |

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button