Featuredकोरबा

पेट्रोल पंप संचालक से 6 लाख की लूट, बदमाशों ने जानलेवा हमला कर वारदात को दिया अंजाम

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: एक पेट्रोल पंप संचालक पर हमला कर अज्ञात लोगों ने लगभग 6 लाख रुपए की लूट की है। इस वारदात के बाद पुलिस सक्रिय होकर आरोपी की पतासाजी में लग गई है। करतला थाना अंतर्गत आने वाले रामपुर गांव के समीप पेट्रोल पंप से सक्ती निवासी संतोष गोयल करीब 5 से 6 लाख रुपये लेकर निकले व अपरान्ह बाद अपने घर बाइक से जा रहे थे । इसी दौरान बीच रास्ते पर अज्ञात लोगों ने लाठी से उनपर हमला कर दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले।

इस घटना में बुरी तरह लुहलुहान संतोष गोयल ने स्वयं अपने साथ हुई मारपीट और 6 लाख रुपए लूट लेने की घटना की जानकारी करतला पुलिस को दी। वारदात की गंभीरता को देखकर करतला पुलिस तत्काल हरकत में आ गयी । करतला थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और और मामले की जांच शुरू की । वही आरोपियों की धर पकड़ के लिए जिले के सरहदी इलाके में नाकाबंदी कर पतासाजी की जा रही है।

फिलहाल खबर लिखे जाने तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। वही घायल पेट्रोल पंप संचालक संतोष गोयल का अस्पताल में उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें: चाहे खूनी बवासीर हो या बादी का, चाहे बवासीर में मस्से अंदर हो या फिर बाहर, सिर्फ़ 1 सप्ताह में इसको जड़ से मिटाने का चमत्कारी उपाय…

यह भी पढ़ें: पापा, मम्मा कैसी हैं? बेटी का सवाल सुनते ही निशब्द हुए पिता, रूम के बाहर आकर फफक पड़े; मां की मौत से अनजान है अस्पताल में भर्ती बेटी

यह भी पढ़ें :  विष्णु के सुशासन से कोरबा ने पकड़ी विकास की रफ्तार, कोरबा के हर वॉर्ड में शुरू होंगे कार्य

यह भी पढ़ें: ऐसा देश जहां बिना हाथ पैर के जन्म ले रहे बच्चे, तो हर घर में है एक कैंसर मरीज, वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button