पूरे देश के लगभग 3 लाख डॉक्टर आज फिर हड़ताल पर बैठे, IMA-FORDA ने किया ये ऐलान

- Advertisement -

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के विरोध में पूरे देश के करीब 3 लाख डॉक्टर आज फिर हड़ताल पर हैं।

FORDA और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक हड़ताल का ऐलान किया है। इस दौरान इमरजेंसी को छोड़कर बाकी सर्विसेज बंद रहेंगी। ये प्रदर्शन 14 अगस्त की देर रात अज्ञात हमलावरों द्वारा कॉलेज में घुसकर तोड़फोड़ करने के विरोध में की गई है। इसके बाद FORDA ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा करने में असफल रही है। लिहाजा हमफिर से मृतक डॉक्टर को न्याय दिलाने और अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर 24 घंटे के लिए हड़ताल करेंगे।

बता दें कि इससे पहले  फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया (FORDA) ने 13 अगस्त को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलने के बाद हड़ताल बंद कर दी थी। तब नड्डा ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था। हालांकि 14 अगस्त की देर रात करीब 1000 लोगों की भीड़ ने मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ की।

मामले में आईएमए ने एक प्रेस रिलीज जारी की है। इसमें कहा गया है, ‘कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में क्रूर अपराध और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ हुई गुंडागर्दी को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शनिवार यानी 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से रविवार यानी 18 अगस्त सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए मॉडर्न मेडिसिन के डॉक्टर्स की सेवाएं बंद करने का ऐलान करता है।

आईएमए ने आगे कहा, ‘सभी जरूरी सेवाएं जारी रहने वाली हैं. हताहतों का इलाज किया जाएगा। रेगुलर ओपीडी काम नहीं करने वाली हैं और वैकल्पिक सर्जरी नहीं की जाएगी। ये हड़ताल उन सभी क्षेत्रों पर लागू है, जहां मॉडर्न मेडिसिन डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आईएमए को डॉक्टर्स के मुद्दे पर देश की सहानुभूति की जरूरत है।

ट्रेनी डॉक्टर से गैंगरेप की आशंका

ऑल इंडिया गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने 14 अगस्त को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से कहा कि ये रेप नहीं, गैंगरेप हो सकता है। उन्होंने बताया कि ट्रेनी डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट से 151mg सीमन मिला है। इतनी ज्यादा मात्रा किसी एक शख्स की नहीं हो सकती है। इस बात की पूरी संभावना है कि रेप केस में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं।

उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना के 5 दिन बाद बयान दिया है। उन्होंने कहा- पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है। ये चीज अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करती है। दोषियों को ऐसी सजा मिले, जो समाज में ऐसी घटना रोकने के लिए मिसाल बने।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ट्रेनी डॉक्टर से बर्बरता का खुलासा

पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर के परिवार को 12 अगस्त को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सौंपी, जिसमें बताया गया कि 8-9 अगस्त की रात रेप और मारपीट के बाद ट्रेनी डॉक्टर की गला और मुंह दबाकर हत्या हुई थी। घटना 9 अगस्त की सुबह 3 से 5 बजे के बीच होने का अनुमान है।

चार पेज की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी ने डॉक्टर का बुरी तरह शोषण किया था। उनके प्राइवेट पार्ट्स पर गहरा घाव पाया गया। आरोपी ने डॉक्टर की चीख दबाने के लिए उनकी नाक, मुंह और गले को लगातार दबाया। गला घोंटने से थायराइड कार्टिलेज टूट गया।

उपद्रवियों ने कॉलेज में हमला किया

14 अगस्त की देर रात उपद्रवियों की भीड़ मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में घुस गई। वहां रखी मशीनें उठाकर फेंकी, फर्नीचर में तोड़फोड़ की। CCTV कैमरों को नुकसान पहुंचाया, पुलिस के वाहनों पर पत्थर फेंके। 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए। 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि सेमिनार रूम में क्राइम सीन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

यह भी पढ़ें: AIIMS में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का अवसर, 67000 पाएं मंथली सैलरी

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के खिलाफ RSS-BJP की बैठक, बना ये प्लान

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत की इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज, जानें कौन बना अटल बिहारी वाजपेयी तो कौन बना संजय गांधी

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
927SubscribersSubscribe

हाथी ने पहाड़ी कोरवा महिला को कुचलकर मारा, दो मवेशियों को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने 75 वर्षीय हलाई बाई पहाड़ी कोरवा को कुचल कर मौत के घाट...

Related News

- Advertisement -