पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ कुख्यात अपराधी, 315 बोर अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार, 31 मामलों में पुलिस को थी अभियुक्त की तलाश

- Advertisement -

थाना नंदग्राम पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अभियुक्त घायल/गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा 315 बोर मय एक कारतूस व 01 चोरी की नीले रंग की एक्टिवा मय फर्जी नम्बर प्लेट व लूटे गये 2800 रुपये बरामद

उत्तरप्रदेश
गाजियाबाद/स्वराज टुडे: दिनांक 08/05/2022 को थाना नंद पुलिस द्वारा चौकी मोरटा क्षेत्र मे चैकिंग के दौरान 01 स्कूटी एक्टिवा सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो वह नही रूका। शातिर बदमाश होने की सूचना फलैश कर पुलिस पार्टी द्वारा एक्टिवा सवार को घेरने की कोशिश की गई । तब अग्रवाल हाइट रोड राजनगर एक्सटेन्शन चौकी क्षेत्र मे बदमाश ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी ।

जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ बदमाश

पुलिस द्वारा जवाबी फायरिग में बदमाश के बाएं पैर मे गोली लगी जिससे वो गिर पड़ा।  घायल बदमाश को पुलिस ने तत्काल मौके पर पकड लिया जिसने अपना नाम सन्तोष यादव उर्फ मनोज उर्फ गुड्डू पुत्र सीताराम निवासी बी -76 मयूर बिहार फेज 3 थाना अशोक नगर दिल्ली 96 बताया

अभियुक्त से बरामदगी का विवरण

पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर , तमन्चे की नाल मे फसा 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, घटना मे प्रयुक्त बरामद 01 स्कूटी एक्टिवा फर्जी नम्बर प्लेट नम्बर डी एल 10 एस जेड 5454 बरामद हुई ।मु० अ० स० 31/22 धारा 392थाना नंद ग्राम सें सम्बधित 2800 रुपये बरामद किये गए हैं।

उक्ट स्कूटी के सम्बन्ध में दिल्ली में मुकदमा 1416/22 धारा 379 पंजीकृत है अभियुक्त लूट, छिनैती,चोरी करने का पेशवर अपराधी है अभियुक्त द्वारा जनवरी माह में राजनगर एक्सटेन्शन में चेन लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । जिस पर विभिन्न जनपदों के थानों मे 31 मुकदमें पंजीकृत है तथा अभि0 का पुराना आपराधिक इतिहास है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

अभियुक्त का नाम व पता

1- सन्तोष यादव उर्फ मनोज उर्फ गुड्डू पुत्र सीताराम निवासी बी -76 मयूर बिहार फेज 3 थाना अशोक नगर दिल्ली 96

पंजीकृत अभियोग का विवरण

1.मु0अ0स0-/2022 धारा 307 भादवि0 थाना सिहानीगेट जनपद गाजियाबाद
2. मु0अ0स0-216/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिहानीगेट जनपद गाजियाबाद

3. मु0अ0स0 329/18 धारा 379 भादवि0 थाना वल्लभगढ फरीदाबाद हरियाणा
4. मु0अ0स0 4503/18 धारा 379 भादवि0 थाना भजनपुरा नार्थ ईस्ट दिल्ली
5. मु0अ0स0 478/17 धारा 392/411 भादवि थाना सेक्टर49 गौतम बुद्ध नगर ।
6. मु0अ0स0 262/17 धारा 392 भादवि0 थाना सूरजपुर गौतम बुद्ध नगर
7.मु0अ0स0486 /17 धारा 392/411 भादवि थाना सूरजपुर गौतम बुद्ध नगर ।
8. मु0अ0स0 190/17 धारा 392/411 भादवि थाना सूरजपुर गौतम बुद्ध नगर ।
9.मु0अ0स0 212/17 धारा 392/411 थाना ग्रेटर नोयडा गौतम बुद्ध नगर ।
10.मु0अ0स0 212/17 धारा 392 भादवि थाना जेवर गौतम बुद्ध नगर ।
11.मु0अ0स0 175/17 धारा 392/411 थाना ईको टेक 3 गौतम बुद्ध नगर ।
12.अ0स0 178/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना ईको टेक 3 गौतम बुद्ध नगर ।
13.अ0स0 152/17 धारा 392/411 भादवि थाना ईको टेक 3 गौतम बुद्ध नगर ।
14.अ0स0 179/17 धारा 419 भादवि थाना ईको टेक 3 गौतम बुद्ध नगर ।
15.अ0स0 1863/18 धारा 379/411 थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद ।
16..अ0स0 1891/18 धारा /411/413/414 भादवि थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद ।
17..अ0स0 1889/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद ।
18..अ0स0 1714/18 धारा 379/411 भादवि थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद ।
19..अ0स0 1203/18 धारा 392/411 भादवि थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद ।
20..अ0स0 1882/18 धारा 392/411 भादवि थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद ।
21..अ0स0 1511/18 धारा 392/411 भादवि थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद ।
22..अ0स0 2860/18 धारा 2/3 गेंगस्टर एक्ट थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद ।
23.. मु०अ0स0 1652/18 धारा392 भादवि थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद ।
24. मु०अ0स0 1665/18 धारा 379/411 भादवि थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद ।
25. मु०अ0स0 108/20 धारा 307/411 भादवि थाना खोडा गाजियाबाद ।
26. मुं०अ0स0 576/19 धारा 392/411 भादवि थाना खोड़ा गाजियाबाद ।
27. मुं॰अ0स0 109/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खोड़ा गाजियाबाद ।
28. मु0अ0स0 31/22 धारा 392/411 थाना नंद ग्राम गाजियाबाद ।
29.मु0अ0स0 1416/22 धारा 379 ई0 पुलिस स्टेशन एम वी एक्ट दिल्ली ।
30..मु0अ0स0 426/22 धारा 307/468/473/411/414 भादवि थानां नंदग्राम।
31..मु0अ0स0 427/22 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट ।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम

1.प्रभारी निरीक्षक श्री अमित कुमार थाना नंदग्राम गा0बाद
2.उ0नि0 सचिन कुमार थाना नंदगाम गा0बाद
3.उ0नि0 अनिल कुमार थाना नंद ग्राम गा0बाद
6..HC 734 अमित कुमार , 170 नाहर सिह ,839 प्रताप सिह ,906 चन्द्रप प्रकाश थाना नंदग्राम गा0बाद
7.का0 3860 हितांशु यादव ,3826 सचिन कुमार थाना नंद ग्राम गा0बाद

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
509FansLike
50FollowersFollow
959SubscribersSubscribe

राशिफल 4 अक्टूबर 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

आज का राशिफल: ​आज 4 सितंबर का राशिफल बता रहा है कि, आज का दिन मेष, मिथुन और तुला राशि के जातकों के लिए...

Related News

- Advertisement -