Featuredकोरबा

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिले में चला अभियान, ताबड़तोड़ कार्यवाही में 28 स्थायी एवं 103 वारंटी गिरफ्तार

Spread the love

स्थाई वारंटों की तामीली पर पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम की घोषणा

कोरबा/स्वराज टुडे: पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने तथा अरसे से फरार स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियों की तमिल के निर्देश के बाद जिला कोरबा के सभी थानों में वारंटियों के गिरफ्तारी की ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई । दिनांक 31.08.2024 को विभिन्न थानों में 28 स्थाई तथा 103 गिरफ्तारी वारंटियों सहित कुल 131 अरसे से फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर अलग-अलग न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । पुलिस इस कार्यवाही से अपराधियों में अफरा तफरी देखी गई ।

IMG 20240831 WA0030

थाना उरगा, कोतवाली, बालको, पाली, दर्री, करतला, हरदी बाजार, कुसमुंडा, दीपका, बांकी मोंगरा, सिविल लाइन रामपुर, कटघोरा, लेमरू तथा बांगो और पुलिस चौकी कोरबी, जटगा, मोरगा, मानिकपुर एवं CSEB में वारंटो की तामिली हुई परंतु थाना कटघोरा 10 गिरफ्तारी व 10 स्थाई वारंट तामील कर आज के इस अभियान में प्रथम स्थान पर रहा ।

पुलिस अधीक्षक ने स्थाई वारंट तमिल करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा करते हुए बताया कि अपराध, अपराधियों तथा वारंटी के विरुद्ध धर पकड़ का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ।

यह भी पढ़ें: नाबालिग वाहन चालकों पर पुलिस हुई सख़्त, 44 पर की गई चालानी कार्यवाही

यह भी पढ़ें: Dream11 पर गेम खेलकर बना लखपति, कमरे में मिला युवक का शव; हैरान कर देगी सुसाइड की वजह

यह भी पढ़ें: चिता पर लिटाते ही जिंदा हो गई महिला, लोग बोले- ये तो चमत्कार हो गया

यह भी पढ़ें :  पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button