पुरानी कार खरीदने के होते हैं ये पांच फायदे, फटाफट जानें पूरी डिटेल

- Advertisement -

देश के कार बाजार में नई कारों की मांग अच्छी रफ्तार से बढ़ रही है। मगर काफी लोग नई के बजाय पुरानी कार लेना पसंद करते हैं। अगर आप भी इन दिनों पुरानी कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो यहां जानिए पुरानी कार के क्या-क्या फायदे हैं। इस खबर को पढ़ने के बाद आपको काफी अच्छी जानकारी मिल सकती है।

पुरानी कार का कम दाम

नई कार के मुकाबले पुरानी कार को खरीदने के लिए कम पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इसके साथ आजकल नई कारों की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में काफी लोग पुरानी कार की ओर रुख करते हैं। अक्सर लोग नई कार के फीचर्स के दीवाने होते हैं। मगर पुरानी कार खरीदकर भी उसे अपडेट किया जा सकता है। पुरानी कार को अपडेट करके उसे कम बजट में नई जैसा बनाया जा सकता है।

बिना चिंता के चला सकते हैं

नई कार के साथ लोगों को सबसे बड़ा डर होता है कि कही नई कार किसी के साथ टकरा न जाए। नई कार को ज्यादातर लोग बेहद ही संभालकर चलाते हैं। मगर पुरानी कार के साथ ऐसी कोई चिंता नहीं रहती है। पुरानी कार को बिना किसी चिंता के आराम से चला सकते हैं। पुरानी कार के पेंट या फिर चमक फीकी पड़ने का कोई डर नहीं रहता है।

धोखेबाजी का डर नहीं

कुछ साल पहले पुरानी कार खरीदते समय लोग थोड़ा डरते थे, मगर अब पुरानी कार खरीदने के लिए कई सारे वेरिफाइड प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं। कई प्लेटफॉर्म पुरानी कार बेचने और खरीदने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी देते हैं। ऐसे में अब लोग बिना किसी चिंता के आराम से पुरानी कार खरीद लेते है। कई प्लेटफॉर्म पुरानी कार पर कुछ समय की वारंटी भी देते हैं। ऐसे में किसी तरह की धोखेबाजी का डर नहीं रहता है।

कम कीमत में बीमा

पुरानी कार खरीदने का एक और बड़ा फायदा है। पुरानी कार का बीमा नई कार के मुकाबले कम दाम में हो जाता है। हालांकि, बीमा की रकम कार के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है।

जल्दी बेचने पर कम नुकसान

काफी लोग थोड़े-थोड़े समय में कार बदलते रहते हैं। ऐसे में पुरानी कार खरीदने कम से कम नुकसान होता है। दरअसल, पुरानी कार को कम दाम पर खरीदा जाता है। अगर कार को कुछ समय बाद बेचना हो तो इस दौरान पैसों का कम नुकसान होता है। साथ ही कई बार थोड़े अधिक पैसे मिल जाते हैं। दूसरी तरफ, नई कार खरीदने के बाद अगर थोड़े ही समय में उसे बेचना हो तो कार के काफी कम पैसे मिलते हैं। ऐसे में नुकसान ज्यादा होता है। यही वजह है कि पुरानी कार खरीदने में अधिक लाभ है।

यह भी पढ़ें: ट्रेन में बीफ ले जाने के शक में मुस्लिम बुज़ुर्ग की सहयात्रियों ने कर दी पिटाई, 3 संदिग्ध गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: सर्प से दूसरों की जिंदगी बचाने वाले स्नेक रेस्क्यूअर को कोबरा ने डसा, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

यह भी पढ़ें: भारत के लोग ज्यादातर थाईलैंड ही घूमने क्‍यों जाते हैं ? जानिए क्या है असली वजह…

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
507FansLike
50FollowersFollow
940SubscribersSubscribe

माँ ने बेटी को पकड़ लिया रंगे हाथ….राजफाश हो जाने के...

मुम्बई/स्वराज टुडे: महाराष्‍ट्र के अलीबाग इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक बेटी ने अपने प्रेमी के साथ...

Related News

- Advertisement -