‘पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन’ योजना के विडियो कान्फ्रेसिंग कार्यक्रम में हुए शामिल हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: 30 मई 2022भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह सहित अन्य भाजपा पदाधिकारीगण कलेक्ट्रेट कोरबा के एनआईसी कक्ष में प्रधानमंत्री मा.नरेन्द्र मोदी के पीएम केयर फार चिल्ड्रन योजना कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत् उक्त बच्चों के कल्याण हेतु स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा के माध्यम से सशक्तिकरण तथा आत्मनिर्भरता हेतु 23 वर्ष की आयु होने पर राशि 10 लाख रूपए की वित्तीय सहायता का प्रावधान है। योजना के पात्र बच्चों को पीएम आयुष्मान हेल्थ कार्ड, सीपीएस के तहत प्रवर्तकता कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य व पालन पोषण देखरेख हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 04 हजार रूपए प्रतिमाह सहायता राशि दी जाएगी।

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने बताया कि कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को सशक्त बनाने के लिए वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आज ‘‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’’ योजना अंतर्गत विभिन्न सेवाओं से लाभान्वित किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कोविड-19 महामारी के दौरान अनाथ होने वाले बच्चों के समस्त संरक्षण एवं देखरेख व उक्त बच्चों के कल्याण हेतु हेल्थ कार्ड, पासबुक, स्नेह पत्र और पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन प्रमाण पत्र प्रदान कर लाभांवित किया ।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
873SubscribersSubscribe

राशिफल 27 जुलाई 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

आज का राशिफल: शनिवार 27 जुलाई का दिन कुंभ सहित मिथुन और तुला राशि के लिए लाभकारी और सुखद रहेगा। दरअसल आज चंद्रमा मीन...

Related News

- Advertisement -