पीएटी-पीव्हीपीटी प्रवेश परीक्षा पांच जून को, कोरबा शहर में चार परीक्षा केंद्रों में एक हजार 477 परीक्षार्थी होंगे शामिल

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा पीएटी-पीव्हीपीटी प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन पांच जून 2022 को किया जाएगा। पीएटी-पीव्हीपीटी प्रवेश परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र व्यापमं के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इस परीक्षा के लिए कोरबा शहर में कुल चार परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर एक हजार 477 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र के लिए दूरभाष नंबर 07759-221458 भी जारी किया गया है। परीक्षा के दिन परीक्षार्थी दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए परीक्षा स्थलों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। उड़नदस्ता दल में तीन अधिकारी शामिल किए गए हैं। दल में अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्रीमती सीमा गौतम, सांख्यिकी अधिकारी श्री एम.आर. डहरिया एवं व्याख्याता ललिता पटेल शामिल किये गये हैं। उड़नदस्ता दल कोरबा शहर में बनाये गये चार परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन का जायजा लेंगे।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
509FansLike
50FollowersFollow
958SubscribersSubscribe

राशिफल 4 अक्टूबर 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

आज का राशिफल: ​आज 4 सितंबर का राशिफल बता रहा है कि, आज का दिन मेष, मिथुन और तुला राशि के जातकों के लिए...

Related News

- Advertisement -