पिता पर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, शराब के नशे में किया था हमला

- Advertisement -
Spread the love

* आरोपी पूर्व में आर्म्स एक्ट के प्रकरण में गया था जेल

* अपराध कमांक 606/2024 धारा-109 बी०एन०एस०

कोरबा/स्वराज टुडे:  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गुल्जार खान पिता स्व० रमजान खान उम्र-42 वर्ष सा० मुड़ापार रवि स्वीट्स के पीछे चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा के द्वारा चौकी उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि उसके दो लड़के हैं।  सबसे बड़ा अरमान उर्फ मुंडा हैं उसके बाद सलमान खान है। उसका बड़ा बेटा अरमान खान उर्फ मुंडा आदतन शराबी किस्म का व्यक्ति है जो अक्सर शराब के नशे में वाद-विवाद करते रहता है।

दिनांक 16.10.2024 को दोपहर 02.00 बजे के आसपास शराब के नशे में मोहल्ले में गाली गलौच कर रहा था, जिससे उसने उसे गाली गलौच करने के लिए मना किया तो वह शराब के नशे में तुम कौन होते हो मना करने वाले , ये बात कहते हुए इसे जान से मारने की नियत से अपने हाथ में रखे स्टील के गिलास से अपने पिता के सिर पर प्राण घातक हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा ।

लिहाजा पीड़ित गुलजार खान की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

प्रकरण की गम्भीरता श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा (रा०पु०से०) एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भूषण एक्का (रा०पु०से०) को अवगत कराया, प्राप्त के निर्देश के विवेचना कार्यवाही कर आरोपी की पता तलाश हेतु क्षेत्र में मुखबीर को सक्रिय किया गया। मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार आरोपी पुत्र अरमान खान उर्फ मुंडा का फरार होने के पूर्व मुड़ापार बाजार पसरा के पकड़ा गया है जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्टिल का गिलास को जप्त किया जाकर आरोपी को धारा सदर विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

आरोपी का नाम-
अरमान खान उर्फ मुंडा पिता गुल्जार खान उम्र 22 वर्ष सा० मुड़ापार रवि स्वीट्स के पीछे चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एम०बी० पटेल थाना प्रभारी कोतवाली के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी नवीन पटेल के नेतृत्व में, सउनि अमज जायसवाल, आर० गंगा राम डांडे, संजय सिंह, संजय रात्रे प्रदीप राठौर एवं अन्य स्टाफ के द्वारा की गयी कार्यवाही।

यह भी पढ़ें: दो युवकों की रहस्यमय ढंग से मौत, परिजनों ने भी खोया मानसिक संतुलन, क्या तांत्रिक साधना में लीन था परिवार ?

यह भी पढ़ें: अगर अपने किसी करीबी की हुई है अकाल मृत्यु तो हो जाएं सतर्क, आत्माओं को लेकर विज्ञान ने किया ये दावा

यह भी पढ़ें: RSS के कार्यक्रम के दौरान अज्ञात लोगों ने चाकू और डंडे से कर दिया हमला, अनेक स्वयंसेवक घायल

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

कहीं बाघ ने किया मवेशी का शिकार…तो कहीं तालाब से निकला...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के जंगल की सीमा से लगे पड़ोसी जिले के मरवाही वनमंडल के जंगल से आकर ग्राम पसान...

Related News

- Advertisement -