Featuredछत्तीसगढ़

पिछली सरकार के आदेश को वर्तमान विष्णुदेव की सरकार ने बदला, SDM की जगह अब तहसीलदार करेंगे यह काम

अब एसडीएम की जगह तहसीलदार भूमि स्वामी/उसके पिता/पति के नाम/उपनाम, जाति, पते में लिपिकीय त्रुटि सुधार करेगा.

रायपुर /बिलासपुर :– सरकार के फैसले आमजनता के हित में होते है लेकिन उनमे से कुछ फैसले गलत साबित होते है । ऐसा ही एक फैसला पिछली सरकार ने साफ नियत से किया था लेकिन उसे अधिकारियो ने इतना जटिल बना दिया था कि आमजनता परेशान होने लगी थी और सरकार को काफ़ी खरी खोटी सुनने को मिली जिसका असर विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिला।

भूपेश की सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने में इस आदेश की भी एक भूमिका रही जहाँ आमजनता परेशान होती है तों वो उसे अपना समय आने पर सबक जरूर सिखाती है । जी हाँ हम बात कर रहें है भूपेश सरकार के उस फैसले को जिसे उन्होंने बदला था वो फैसला था

1.भूमि स्वामी/उसके पिता/पति के नाम/उपनाम, जाति, पते में लिपिकीय त्रुटि सुधार करना;
2. कैफियत कॉलम में की गई त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि में सुधार करना;
3. त्रुटिवश जोड़े गये खसरों को पृथक करना,
4. भूमि के सिंचित/असिंचित होने संबंधी प्रविष्टि में सुधार करना;
5. भूमि के एक फसली / बहु फसली की प्रविष्टि में त्रुटि सुधार करना।

IMG 20240720 WA0029

लेकिन ये फैसला भूपेश सरकार को भारी पड़ गया। इन सब कार्य को एसडीएम के द्वारा किये जाने का आदेश पारित किया जिसे साय की सरकार ने पलट कर अब ये आदेश जारी किया और सरल भी करने का प्रयास करते हुए राज्य सरकार ने इसे तहसीलदार को 9/07/2024 को एक आदेश पारित करते हुए दें दिया अब जनता को इसे तहसीलदार के कोर्ट में लगा कर अपने कार्य को कराना होगा.

यह भी पढ़ें :  बड़ी ख़बर: 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान ! जानिए कौन-कौन सी सेवाएं रहेंगी चालू

*गोविन्द शर्मा की रिपोर्ट*

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम से दोस्ती फिर प्यार फिर शादी, उसके बाद हुआ ऐसा खुलासा कि महिला के पैरों तले खिसक गई जमीन

यह भी पढ़ें: शवयात्रा के साथ चलने वाले लोग क्यों बोलते हैं ‘राम नाम सत्य है’, जानिए क्या कहते हैं शास्त्र…

यह भी पढ़ें: भूपेश बघेल के काले कारनामों को लेकर सामने आई चिठ्ठी ने उड़ाई कांग्रेस आलाकमान की रातों की नींद, बघेल हो सकते हैं पार्टी से निष्कासित ! साय सरकार को जनता की बड़ी नसीहत

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button