Featuredछत्तीसगढ़

पिकनिक मनाने गए लड़के लड़कियों के दो ग्रुपों के बीच जमकर हुई मारपीट, दो लड़के और तीन लड़कियां गिरफ्तार

Spread the love

छत्तीसगढ़
बिलासपुर-कोटा/स्वराज टुडे: थाना अंतर्गत दिनांक 22/09/24 रविवार को लड़के लड़कियों का एक ग्रुप नशे में कोरी डैम जा रहा था तभी पेंडारी निवासी कुछ लड़को ने कमेंट्स किया जिसपर गनियारी में विवाद शुरू हुआ फिर वहाँ से आगे 24 कैरेट होटल कोटा के पास दोनों ग्रुप के लड़के लड़कियों में जमकर मारपीट हुई इसी बीच लड़कियों के साथ गये एक लड़के ने चाकू निकालकर प्रार्थी पर हमला कर दिया । वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया गया जिसपर आरोपियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुए ।

IMG 20240926 WA0058

प्रथम सूचना पत्र बीएनएस की धारा 109 ,190,191(2),191(3),(5)जैसे 10 वर्ष से अधिक सजा वाले गंभीर अपराध बलवा हत्या का प्रयास इत्यादि दर्ज होने के पश्चात विवेचना दौरान अन्य गवाहो के कथानुसार एवं CCTV फ़ुटेज के अनुसार कुछ ही घंटों में आरोपियों की पहचान की गई । एवं तत्काल टीम गठित कर उनका पता तलाश किया गया । घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों एवं शह आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है । इन बदमाशों के ख़िलाफ़ अन्य अपराध पाये जाने पर गुंडा फाइल भी खोली जाएगी । 5 आरोपियों की गिरफ्तारी कर की जा रही है अग्रिम कार्यवाही  ।

नाम आरोपी

01. शुभम लहरे साकिन विद्या नगर थाना सिविल लाइन
02. हर्ष थाना तारबहार
03.भूमिका थाना तारबहार
04.पायल थाना सकरी
05.पूजा थाना सिरगिट्टी

यह भी पढ़ें: आमिर ने किया ऊंची जाति की लड़की से प्रेम विवाह तो भड़क गए परिजन, प्रेमी के भाई को अर्धनग्न कर जंजीर और बेल्ट से पिटा, दिया करंट का भी झटका

यह भी पढ़ें :  कांग्रेसी सचेत रहें, बड़े-बड़े धोखेबाज घूम रहे हैं : डॉ. महंत

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: बिस्तर से उठते ही शरीर में लगता है भारीपन, दो कदम चलना भी हो जाता है मुश्किल, ये है सबसे बड़ा कारण

यह भी पढ़ें: आपराधिक रिकॉर्ड वाले टीचर अब नहीं पढ़ा सकेंगे, राज्य सरकार ने दिया आदेश, शिक्षण संस्थान में समस्त स्टाफ का होगा पुलिस वेरिफिकेशन

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button