छत्तीसगढ़
जांजगीर चांपा/स्वराज टुडे: बिर्रा थाना अंतर्गत करही गांव के पास अवैध कीमती सागौन लकड़ी की तस्करी का मामला सामने आया है .घटना आज सुबह की बताई जा रही है. जहां कीमती सागौन की लकड़ी को पिकअप में भरकर बलौदा बाजार से खैरा की ओर ले जाया जा रहा था. तभी करही गांव के पास पिकअप पलट गई.
आसपास के लोगों ने जब मामले की जानकारी ली तो पिकअप में रखे अवैध कीमती सागौन की लकड़ी का कोई हिसाब किताब नहीं था. मामले की जानकारी पुलिस को हुई तब पुलिस ने जांच शुरू की और तस्करी करते 2 आरोपी को पकड़कर पिकअप व लकड़ी भी जब्त किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Editor in Chief