छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अवैध कारोबार के विरुद्ध कार्यवाही एवम रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है,उसी तारतम्य में दिनांक 10.08. 2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ की 3 व्यक्ति पिक अप वाहन में बिलासपुर की ओर जा रहे हैं जिसमें लोहे का कबाड़ लोड है जिसका कागजात नही है , पिकअप वाहन को चेक करने पर लगभग 2.5 टन लो ही का कबाड़ भरा हुआ मिला जिसके संबंध में वैद्य कागजात की मांग की गई।
आरोपीगण द्वारा कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया , जिसे चोरी का सामान होने के पूर्ण संभावना पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 41 (1-4) जाफौ, 379 भादवि के अंतर्गत आरोपीगण 1. जितेंद्र सोनवानी, 2. शेख जाकिर, 3. जाहिद अली सभी साकिनान बिलासपुर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पाली तेजकुमार यादव, प्रधान आरक्षक हिरावन सरुते, आरक्षक चंद्र विजय चंद्रा, तेज प्रकाश अजय, शैलेंद्र कुमार तंवर, विजेश कंवर का विशेष योगदान रहा ।
Editor in Chief