Featuredकोरबा

पार्षद एवं भाजयुमो के जिला महामंत्री श्री नरेंद्र देवांगन विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित पूजा में हुए शामिल

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: वॉर्ड क्रमांक 16 के पार्षद एवं भाजयुमो के जिला महामंत्री श्री नरेंद्र देवांगन विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर 8 बजे तुलसी पेट्रोलियम, 9:30 बजे फ़िल्टर प्लांट,10 बजे नगर निगम गैराज,10:45 बजे इंदिरा स्टेडियम,12:15 बजे दादर गणेश पूजा,12:30 बजे गणेश पूजा, 01:00 बजे बालको महिंद्रा ऑफिस,01:30 बजे शैदार खान जी के यहां, 04:00 बजे जिला ऑटो संघ कोरबा,04:30 बजे डीजल ऑटो संघ,05:00 बजे कारपेंटर समिति घंटाघर,05:30 बजे ऑटो परिवार बुधवारी, 06:00 बजे गणेश पूजा पंप हाउस, 07:00 बजे विश्वकर्मा मंदिर,08:00 बजे कटघोरा गणेश दर्शन(प्रेम मंदिर)आयोजित पूजन में शामिल होकर पूजा अर्चना की।

IMG 20240919 WA0037 IMG 20240919 WA0038

इस अवसर पर पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने कहा कि आज विश्‍वकर्मा जयंती है और ब्रह्मांड के पहले शिल्‍पकार भगवान विश्‍वकर्मा का जन्‍मोत्‍सव हर साल की तरह ऊर्जाधानी मे धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। कुशल कामगार औजार और हथियार का प्रयोग करने वाले लोग विश्‍वकर्मा भगवान की पूजा करते हैं और अपने-अपने औजारों और हथियारों को साफ करके उनकी पूजा करके प्रसाद चढ़ाते हैं।

IMG 20240919 WA0035 IMG 20240919 WA0036

कोरबा में विभिन्न कारखाने, गैरेज, दुकानों और प्रतिष्ठानों में हर साल कामगारों को इस दिन का इंतजार रहता है। पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने कहा की आज श्रमिक भाई बहनों के लिय बहुत ऐतिहासिक दिन है। आज प्रधानमंत्री जी साढ़े 8 लाख पीएम आवास की राशि जारी कर रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन द्वारा प्रदेश के 57 हजारों श्रमिकों को आज करोड़ों रूपए जारी किए गए हैं।इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पि. वर्ग मोर्चा छ.ग मनोज यादव,भाजयुमो अध्यक्ष दर्री मुकुंद सिंह कंवर,युवा भाजपा नेता रामकुमार राठौर,भाजयुमो कार्यसमिति सदस्य दर्री नरेन्द्र गोस्वामी,युगल किशोर डोंगरे,आशीष द्विवेदी साथ में उपस्थित थे!

यह भी पढ़ें :  श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर डॉ कृष्णा चौहान ने श्रीमद्भगवत गीता भेंट किया

यह भी पढ़ें: खूबसूरत मासूम चेहरा और दिलकश अदाएं, जिसने भी देखा वो फंसा ! पढ़िए हैरान कर देने वाली शातिर ठग दंपति की कहानी

यह भी पढ़ें: शासकीय कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही पर कलेक्टर ने पटवारी श्री विमल सिंह को किया निलंबित

यह भी पढ़ें: सीनियर महिला इंटर-जिले राज्य स्तर फुटबॉल चैम्पियनशिप 2024-25 का उद्घाटन एनटीपीसी कोरबा में

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button