Featuredदेश

पहले पति ने लगाई फांसी, फिर पत्नी को सर्प ने डसा, नव दंपति की मौत से इलाके में सनसनी

Spread the love

उत्तरप्रदेश
महोबा/स्वराज टुडे: जनपद में नव विवाहित दंपत्ति की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। जहां पति की मौत के बाद पत्नी को जहरीले सर्प ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

जवान बेटा और बहू की मौत से मां बदहवाश 

n6246525921722568246463b2b63bd9b16ea3160d18ac7fa66a81f092d70ad30162cc833e45df672e06a1e3

जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र के बिलखी गांव निवासी धन्नी अहिरवार के पुत्र देशराज (25) का विवाह बीते 9 मई को पिपरामाफ गांव निवासी दुर्गा (22) के साथ हुआ था। शादी के बाद दोनों अपना जीवन हंसी खुशी व्यतीत कर रहे थे। बीते मंगलवार को कर्ज के बोझ तले दबे युवक देशराज ने कमरे में बंद कर फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जबकि बुधवार की रात मृतक की पत्नी दुर्गा को रात में जमीन में सोते समय जहरीले सर्प ने डस लिया, जिससे वह अचेत हो गयी। आनन-फानन में परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया,जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

मृतक के चचेरे चाचा रामबाबू ने बताया कि देशराज का विवाह लगभग डेढ़ माह पहले हुआ था। देशराज के ऊपर गांव के साहूकारों का लगभग पांच लाख रुपये का कर्ज था, जिसको लेकर वह परेशान रहता था। मृतिका दुर्गा के हाथों की मेहंदी का रंग भी न उतरा था कि उसका सुहाग उजड़ गया, जिससे वह बदहवाश थी।

दोनों का एक साथ किया गया अंतिम संस्कार

n6246525921722568243843fe936c78645d4eb937378251cf4f9e8d19f368fc1ccea1a4f507e31cf3e4d4d2

परिजनों के अनुसार मृतक देशराज का पिता धन्नी अहिरवार कानपुर में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं जो बीते दिन समय से नहीं पहुंच पाया, जिसके कारण बेटे का बुधवार को पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को बेटा और बहू दोनों का एक साथ पोस्टमार्टम किया गया। वहीं दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार भी किया गया।

यह भी पढ़ें :  बालको ने भारतीय मानक ब्यूरो के सहयोग से युवाओं में नवाचार को दिया बढ़ावा

यह भी पढ़ें: ध्यान फाउंडेशन की किशनगंज गौशाला पर होते रहे हैं बार-बार हमले, प्रशासन के आलाधिकारियों को बदमाश दे रहे चुनौती

यह भी पढ़ें: भिलाई में आयोजित शिव महापुराण कथा के आखिरी दिन पंडित प्रदीप मिश्रा का संदेश –जूता, कपड़ा और रिश्ता जब कष्ट देने लगे तो उसे तत्काल त्याग दो

यह भी पढ़ें: आखिरी सांस तक बेटे की उंगली पकड़े रही मां…खोड़ा के नाले में बहे दोनों, जब लाशें मिलीं तो रो पड़ा हर दिल

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button