उत्तरप्रदेश
बरेली/स्वराज टुडे: देश में तीन तलाक पर कड़े कानून लागू कर दिए जाने के बावजूद तलाक देने के सिलसिले पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है जहां एक युवक ने पहली शादी होने के बाद भी दूसरी महिला संग शादी कर ली.
शादी के बाद महिला को दो बच्चे हुए. एक दिन अचानक आरोपी पति घर पहुंचा और मारपीट के बाद उसे तीन तलाक दे दिया. तलाक देने का मोबाइल पर वीडियो महिला के बच्चों ने बना दिया और महिला वीडियो लेकर एसएसपी के पास शिकायत करने पहुंची.
महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा है और उसने अपनी पहली शादी की बात छुपाकर उससे दूसरी शादी की है. अब पति ने उसे तीन तलाक दे दिया है. वहीं महिला का आरोप है कि वह उसे घर में खाना भी नहीं देता है. महिला का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.
धोखे में रखकर किया निकाह
पूरा मामला बरेली के थाना किला के लीची बाग का है. यहां की रहने वाली सोनी खान का आरोप हैं कि चार साल पहले काकरटोला थाना बरादरी के रहने वाले युवक ने उसे धोखे में रखकर उससे निकाह कर लिया. आरोपी पहले से ही शादीशुदा था, उसके बाद उसके दो बच्चे भी हुए. एक दिन पति घर आया, उसके साथ उसकी पहली पत्नी और साला भी आए थे.
बच्चों ने बना लिया वीडियो
आरोप है कि पहले इन लोगों ने सोनी खान के साथ मारपीट की. उसके बाद पति ने सबके सामने उसे तीन तलाक दे दिया. तलाक देने का वीडियो उसके बच्चों ने बना लिया और वह रहम की भीख मांगती रही, लेकिन पति ने पल भर में रिश्ता खत्म कर दिया. महिला का आरोप यह भी है कि उसे पहले से ही लगातार परेशान किया जा रहा था और घर में खाना भी नहीं दिया जाता था.
मारपीट करता था पति
पति उसके साथ मारपीट भी करता था. पीड़ित महिला का यह भी आरोप है कि पति ने उससे कहा कि ये बच्चे उसके नहीं हैं. पति की इस हरकत से परेशान सोनी ने एसएसपी को पत्र देकर शिकायत की है. वह अपने बच्चों को लेकर शिकायत करने एसएसपी दफ्तर पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. वहीं एसएसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं
यह भी पढ़ें: यूरिन इन्फेक्शन से हैं परेशान..तो इन घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा
यह भी पढ़ें: ‘मैं सोया मर्द था, जगा महिला बनकर’: 20 साल के युवक का दावा, धोखे से की गई सेक्स चेंज सर्जरी
यह भी पढ़ें: ‘अगर PoK में घुसी भारतीय सेना तो पाकिस्तान कर सकता है न्यूक्लियर अटैक,’ सैन्य एक्सपर्ट की चेतावनी
Editor in Chief