छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: पाली थानान्तर्गत शासकीय अस्पताल में कार्यरत कोरबा निवासी महिला विशेषज्ञ डॉक्टर जयंत राम भगत ने अपनी पहली पत्नी को धोखे में रख नायब तहसीलदार से दूसरी शादी रचा ली है | सन 2017 में डॉक्टर की मुलाक़ात एक बैंककर्मी से हुई और डॉक्टर ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया | सन 2018 में बैंककर्मी से शारीरिक शोषण करने के उद्देश्य से आर्य समाज मंदिर में गुपचुप तरीके से विवाह करने का दिखावा किया और तब से उसका लगातार शारीरिक शोषण करता रहा ।
डॉक्टर की नज़र महिला बैंककर्मी के पैसों पर भी थी और वह पैसों के लिए उसका इस्तेमाल भी करता था | इसी दौरान डॉक्टर का प्रेम सम्बन्ध अंबिकापुर के राजपुर की रहने वाली नायब तहसीलदार से हो गया और उसने उससे पहली पत्नी को धोखे में रख दूसरी शादी कर ली | घटना की जानकारी मिलने पर पहली पत्नी ने महिला विशेषज्ञ डॉक्टर के विरुद्ध FIR दर्ज कराया है और आगे की कार्यवाही जारी है | FIR की जानकारी मिलने पर आरोपी डॉक्टर फरार हो गया है |
बिलासपुर महिला थाना प्रभारी ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी डॉक्टर जयंत राम भगत के विरुद्ध BNS अधिनियम की धारा 85, 296, 115(2), 351(2), 82(1) के तहत मामला दर्ज किया है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
यह भी पढ़ें: जूस में यूरिन मिलाकर पिलाता था दुकानदार, अजीब स्वाद आने पर ग्राहकों ने की जमकर पिटाई
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे दमदार बॉडीबिल्डर की मौत, महज 36 साल की उम्र में हार्ट अटैक से गई जान
यह भी पढ़ें: शराब के नशे में धुत होकर बच्चों को पढ़ाने स्कूल पहुंच गया शिक्षक, डीईओ ने किया निलंबित
Editor in Chief