Featuredदेश

‘पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं, लाश उठवा लो.’, हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला, पुलिस का था ये रिएक्शन▫!

Spread the love

उज्जैन/स्वराज टुडे: मध्य प्रदेश के उज्जैन से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां प्रॉपर्टी विवाद में एक महिला ने अपने पति और जेठ की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्या में इस्तेमाल किया हुआ पिस्टल हाथ में लेकर थाने पहुंच गई।

महिला ने थाने जाकर कहा कि पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं, दोनों की लाश उठवा लो औऱ फिर सरेंडर कर दिया। महिला की बात सुनकर पुलिस वालों के होश उड़ गए। वे फौरन अपनी कुर्सी से उठ गए। मामला उज्जैन जिला के इंगोरिया गांव की है। मृतकों की पहचान आरोपी महिला सविता के 41 साल के पति राधेश्याम और उसके 47 साल के जेठ दिनेश के रूप में हुई है।

मामले में इंगोरिया थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह ने कहा कि महिला के पति राधेश्याम की मौत हो गई थी। जबकि दिनेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी महिला ने पिस्टल के साथ थाने में सरेंडर कर दिया।

5 करोड़ की जमीन का मामला?

रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने पहले अपने पति फिर जेठ को गोली मारी। मामला संपत्ति विवाद का बताया जा रहा है। आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि फोरलेन हाइवे पर उसकी 5 करोड़ की जमीन को जेठ हड़पना चाहता था। इसलिए वह पति को शराब पिलाता था। उसका पति जेठ की बातों में आकर उसके साथ मारपीट करता था। सोमवार को वह गाली दे रहा था। इस वजह से महिला को गुस्सा आ गया। उसने बेड के नीचे से पिस्टल निकालकर पहले जेठ को गोली मारी फिर पति के ऊपर दाग दी। महिला का दावा था कि रोज-रोज के मारपीट, झगड़े से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। महिला ने यह भी कहा कि उसकी 2 बेटियां है और एक बेटा है। उसने यह कदम अपने बच्चों के खातिर उठाया।

यह भी पढ़ें :  केपीसी के क्रिकेट प्रतियोगिता का फिक्चर जारी, उद्घाटन मैच प्रेस क्लब इलेवन v/s अधिवक्ता इलेवन के बीच होगा

मृतक के पिता ने कहा- किस बात का विवाद

हालांकि परिजन मामले पर सवाल उठा रहे हैं। मृतकों के पिता का कहना है कि दोनों भाइयों के जमीन का बंटवारा पहले से हो गया था तो फिर विवाद किस बात का था? सवाल यह भी है कि आरोपी महिला के पास पिस्टल कहां से आई? परिजन की मांग है कि आरोपी बहू को सजा दी जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें: कंपकंपाते हाथों में पोस्टर, आंखों से बहते आंसू, PM मोदी ने रोड शो के बीच युवक को देखकर रुकवा ली गाड़ी और फिर जो किया…

यह भी पढ़ें: 7 दिन में जमीन खाली करें… वक्फ बोर्ड के नोटिस से हड़कंप, ग्रामीणों ने किया विरोध

यह भी पढ़ें: UCC खत्म हो गया तो मामू-फूफी की बेटी को कैसे बनाऊंगा बेगम, मौलाना का रोना-धोना शुरू, मोदी पर बुरी तरह भड़का, देखें वीडियो…

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button