छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: मुरारका पेट्रोल पंप से लेकर टी. पी. नगर चौक तक का मार्ग राजस्व प्रपत्रों में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री “पंडित जवाहर लाल नेहरू मार्ग” के रूप में अंकित है। वर्तमान में उक्त मार्ग आम जनमानस के मध्य पावर हाउस रोड कोरबा के नाम से प्रचारित एवं प्रसारित है
कलेक्टर महोदय के समक्ष धनेश कुमार सिंह द्वारा आवेदन पत्र के साथ पंडित जवाहर लाल नेहरू मार्ग से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए उपरोक्त मार्ग में “पं. जवाहर लाल नेहरू मार्ग” का सांकेतिक बोर्ड लगाए जाने, व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने, मार्ग में स्थित दुकानदारों को अपने अपने साईन बोर्ड में एवं पावर हाउस रोड के निवासियों को अपने पते के साथ “पं. जवाहर लाल नेहरू मार्ग” लिखे जाने के संबंध में जागरूक करने हेतु नगर निगम कोरबा को निर्देशित करने का अनुरोध किया गया है।
ज्ञात हो कि पूर्व में भी महात्मा गांधी मार्ग को विभिन्न नामों से पुकारा एवं जाना जाता था जिस संबंध में धनेश कुमार सिंह ने तत्कालीन जिलाधीश श्री अब्दुल केसर हक एवं बाद में श्री संजीव झा से अनुरोध करने के पश्चात् स्थानीय प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर महात्मा गांधी मार्ग का साईन बोर्ड लगवाया गया था ।
यह भी पढ़ें: खेल जगत में पसरा मातम, दिग्गज खिलाड़ी की स्टेडियम में हुई मौत, रोहित-कोहली समेत गम में डूबी पूरी टीम इंडिया
यह भी पढ़ें: 25000 करोड़ की GST चोरी पकड़ी, विशेष अभियान में 18000 फर्जी कंपनियों का पता लगा
Editor in Chief