
छत्तीसगढ़
जशपुर/स्वराज टुडे: किसी भी देश और समाज में जब विवाह होता है तो कुछ परम्पराओं का पालन किया जाता है। विशेषकर हिंदू धर्म में, शादी की औपचारिकताएं कई दिन पहले ही शुरू हो जाती हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक ऐसी शादी हुई, जिसमें कोई औपचारिकता नहीं निभाई गई।
इस शादी में भी ना तो बैंड बजा और ना ही पंडित जी ने मंत्र पढ़े। दूल्हा-दुल्हन ने अग्नि के चारों ओर सात चक्कर लगाने की भी जहमत नहीं उठाई।
उन्होंने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की तस्वीर सीधे मेज पर रखी, संविधान हाथ में लिया और आजीवन एक-दूसरे का साथ देने की शपथ ली। इस विवाह के दौरान दूल्हा-दुल्हन के परिवार के सदस्य और रिश्तेदार भी मौजूद थे। सभी ने तालियां बजाकर विवाह को मंजूरी दी तथा नवदंपत्ति को आशीर्वाद दिया। मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कापूगांव का है। इस गांव में रहने वाले दूल्हे इमान लहरे की शादी तय हो गई थी।
संविधान की शपथ लेने के बाद शादी
इस शादी के बाद दूल्हे ने दुल्हन से बात की और अनोखे तरीके से शादी के लिए सहमति लेने के बाद दोनों ने अपने-अपने परिवारों को इसकी जानकारी दी। फिर परिवार की सहमति से शादी हुई। विवाह के बाद दूल्हे ने कहा कि उसका उद्देश्य संविधान के प्रति समर्पण व्यक्त करना और अनावश्यक खर्चों से बचना था। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने परिवार की इच्छा के अनुसार विवाह का यह नया तरीका अपनाया है।
सोशल मीडिया पर खूब तारीफ
इस पद्धति में न तो मंत्रोच्चार करना पड़ा और न ही टेंट पर अनावश्यक खर्च करना पड़ा। यहां तक कि सात फेरे और मंगलसूत्र की औपचारिकताएं भी नहीं निभाई गईं। इस शादी में शामिल हुए गांव और समाज के लोगों ने इस शादी की खूब सराहना की। कई लोगों ने इस शादी का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अब इस वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, शादी 18 दिसंबर को हुई थी। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस शादी को देखने के बाद कई अन्य लोगों के विचार भी बदल गए हैं। अब इस क्षेत्र के लोग बिना किसी शोर-शराबे के शादी समारोह आयोजित करने के बारे में सोचने लगे हैं।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश बोला हसीना को भेजो, भारत ने उठाया ये कदम
यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: एक कटोरी मखाना है कई गंभीर बीमारियों का काल, ऐसे करेंगे सेवन तो सेहत रहेगी हमेशा दुरुस्त
यह भी पढ़ें: ये है छत्तीसगढ़ का पहला अनोखा रेस्टोरेंट

Editor in Chief