
काठमांडू/स्वराज टुडे: नेपाल में इन दिनों राजशाही को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है. रविवार को काठमांडू के त्रिभुवन हवाई अड्डे पर जब पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह पहुंचे तो हजारों लोग उनके स्वागत में पहुंचे.
लेकिन नेपाल के प्रदर्शन में एक ऐसी घटना हुई, जिसने विवाद छेड़ दिया है. काठमांडू में राजशाही समर्थक रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें दिखाई गईं. 77 वर्षीय ज्ञानेंद्र शाह ने देश के विभिन्न हिस्सों में धार्मिक स्थलों का दौरा किया. इसके बाद पोखरा से काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर सिम्रिक एयर हेलीकॉप्टर से उतरे.
राजतंत्र समर्थक राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (RPP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों समर्थकों ने उनके पक्ष में नारे लगाए. रैली का उद्देश्य राजतंत्र की बहाली के लिए समर्थन दिखाना था. सैकड़ों समर्थकों ने मोटरसाइकिलों पर सवार होकर ज्ञानेंद्र शाह की तस्वीरें और राष्ट्रीय झंडे लहराए. कुछ समर्थकों ने ज्ञानेंद्र शाह के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें भी दिखाईं. हालांकि जिन लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें दिखाईं उन्हें विभिन्न राजनीतिक गुटों और सोशल मीडिया पर आम जनता की आलोचना झेलनी पड़ी है.
सरकार पर भड़की RPP
आलोचनाओं के बाद RPP के प्रवक्ता ज्ञानेंद्र शाही ने आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें दिखाना केपी ओली सरकार की साजिश है. वह सोच-समझकर राजतंत्र समर्थक आंदोलन को बदनाम करने में लगे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम पीएम केपी ओली के मुख्य सलाहकार विष्णु रिमाल के निर्देश पर उठाया गया.
देश के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन
ज्ञानेंद्र शाह जनवरी में उत्तर प्रदेश पहुंचे थे. कथित तौर पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. पूर्व राजा के समर्थक पिछले कुछ दिनों से काठमांडू और पोखरा सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में रैलियां निकाल रहे हैं, जिसमें वे 2008 में जनआंदोलन के बाद समाप्त किए गए राजतंत्र की बहाली की मांग कर रहे हैं. इससे पहले नेपाली पीएम केपी ओली ने पूर्व राजा को चुनौती देते हुए कहा था कि वह चुनाव लड़े.
यह भी पढ़ें:: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में तीन इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
यह भी पढ़ें:: सीतापुर मे गोली मारकर पत्रकार की हत्या, आक्रोशित पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें:: ED की गाड़ी पर ईंट-पत्थर से हमला, भूपेश बघेल के घर के बाहर समर्थकों ने घेरा

Editor in Chief