नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक

- Advertisement -
Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में नीट यूजी परीक्षा 2024 (NEET UG Exam Result 2024) के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन्हें परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.inexams.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार एग्जाम का रिजल्ट नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक व बताए गए स्टेप्स की मदद से चेक कर सकते हैं.

इस साल NEET UG परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को हुआ था. ये परीक्षा देश और विदेश में आयोजित की गई थी. एग्जाम का आयोजन एक ही पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक किया गया था. नीट यूजी 2024 देश के बाहर 14 शहरों में व देश भर के 557 शहरों में स्थित कई केंद्रों पर हुई थी. एग्जाम में 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वालों में 10 लाख से अधिक छात्र और 13 लाख से ज्यादा छात्राएं शामिल हैं.

एनटीए (NTA) की तरफ से नीट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 29 मई को जारी की गई थी. जिसके बाद आपत्ति विंडो 1 जून को बंद हुई. फाइनल उत्तर कुंजी 3 जून को जारी की गई और आज परीक्षा का परिणाम आ गए. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

इन स्टेप्स की मदद से चेक करें परिणाम

स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर neet.ntaonline.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर उपलब्ध NEET UG Result 2024 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें.
स्टेप 4: फिर उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अब उम्मीदवार का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार परिणाम चेक करें.
स्टेप 7: फिर उम्मीदवार रिजल्ट पेज को डाउनलोड करें.
स्टेप 8: अंत में उम्मीदावर आगे की आवश्यकता के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

यह भी पढ़ें: UP में यादवों ने बिगाड़ा BJP का खेल ! बिहार में भी कर दिया खेला..

यह भी पढ़ें: बालको की पहल से माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन के प्रति बढ़ी लोगों की जागरूकता

यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र में रिक्त पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, ये रही भर्ती डिटेल

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

हेल्थ टिप्स: Hair growth के लिए जादुई औषधि है यह चीज,इन...

बालों की देखभाल में आंवला को सदियों से एक जादुई औषधि माना गया है. ये न सिर्फ बालों की जड़ों को मजबूत करता है...

Related News

- Advertisement -