Featuredफ़िल्मी

निर्माता निर्देशक और समाजसेवी डॉ. कृष्णा चौहान मुम्बई में तस्वीर अवॉर्ड से सम्मानित

मुम्बई/स्वराज टुडे: श्री देवेन्द्र ब्रह्मचार (गुरुजी), डॉ. सोमा घोष जी, एसीपी संजय पाटिल, डॉ. सुनील बलिराम गायकवाड और केतन मारू जी के हाथो 14 फरवरी 2025 को मशहूर निर्माता निर्देशक और समाजसेवी डॉ. कृष्णा चौहान तस्वीर अवॉर्ड सीजन 2 से सम्मानित हुए। मुम्बई के चर्चगेट में स्थित गरवारे क्लब हाउस में इसका भव्य आयोजन किया गया था। प्रतिष्ठित तस्वीर अवॉर्ड्स सीजन 2 की ट्रॉफी की स्पॉन्सर केसीएफ संस्था थी।

IMG 20250214 WA0042

कला और संस्कृति में उत्कृष्टता का जश्न मनाने वाला एक कार्यक्रम रहा। यह कार्यक्रम एक रोमांचक शाम में बदल गया जिसमें कई प्रमुख गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहीं, जिनमें श्री देवेंद्र ब्रह्मचारजी (गुरु जी)
डॉ. सोमा घोष जी, एसीपी संजय पाटिल, डॉ. सुनील बलिराम गायकवाड और केतन मारू और मंजु लोधा का नाम उल्लेखनीय है। पुरूस्कार समारोह के आयोजक विजय तस्वीर थे।

यह भी पढ़ें :  विधवा महिला की कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से हत्या, प्रेमी ही निकला वारदात का आरोपी

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button