ना कभी सुना ना कभी देखा: दूसरे की जलती चिता में गिरकर जिंदा जल गया शख्स, पढ़िए मौत की अजीबोगरीब कहानी

- Advertisement -
Spread the love

बिहार
गोपालगंज/स्वराज टुडे: पूरे रौ के साथ दूसरे की चिता जल रही थी। आग की तेज लपटों के कारण उस मृतक के परिजन और अन्तिम संस्कार में शामिल लोग वहां से दूर हट गए थे। तभी चिता की तरफ से तेज आवाज पर लोगों का ध्यान गया। जब तक लोग दौड़कर वहां पहुंचते, एक जिंदा आदमी वहां जलता दिखा। इससे पहले की लोग उसे बचाने के लिए कुछ प्रयास करते वह व्यक्ति जिंदा ही जल गया।

बेहद हैरान कर देने वाली घटना

आदमी कहीं से कूदकर नहीं आया था और न आसमान से टपका था। दरअसल जहां किसी दूसरे व्यक्ति की चिता जल रही थी ,ठीक उसके ऊपर एक पूल स्थित है । जिंदा जल जाने वाला शख्स गुजरते पुल से बाइक पर पीछे बैठकर जा रहा था। अचानक बाइक गड्डे में गई और बाइक चालक वाहन से अपना नियंत्रण को बैठा। तब बाइक पर पीछे बैठा शख्स सीधे उछल कर पुल से नीचे जलती चिता पर जा गिरा। घटना उत्तर प्रदेश से बिहार लौटने के क्रम में गोपालगंज जिले में हुई।

घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा स्थित पुल नंबर 10 के पास की है। इसमें बाइक सवार दो लोग अनियंत्रित होकर घायल हो गए। दुर्भाग्य ऐसा कि घायल एक किसान जलती हुई चिता पर जाकर गिर पड़ा। इससे उसकी दूसरे की जलती चिता पर जिंदा ही जलकर मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया है।

बाइक चालक भतीजा भी घायल

उधर बाइक सवार दूसरा युवक मृतक का भतीजा बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। यहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के लालबेगी गांव निवासी महेंद्र प्रसाद के 60 वर्षीय बेटा वकील प्रसाद के रूप में की गई है।

अपनी पत्नी की दवा खरीदने के लिए गए थे

बताया जाता है कि लालबेगी गांव निवासी वकील प्रसाद अपने भतीजा शिवम कुमार प्रसाद के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर यूपी के साहेबगंज अपनी पत्नी की दवा खरीदने के लिए गए थे। दवा खरीदकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच वह जैसे ही सासमुसा स्थिति पूल के पास एनएच 27 पर पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक की पहिया सड़क किनारे गड्ढे में पड़ गई। इसके बाइक पर सवार वकील प्रसाद उछल कर सीधे पूल के पास धू-धूकर जल रही चिता पर गिर पड़ा।  हालांकि, कुछ लोगों की नजरे जब उस पर पड़ी तो किसी तरह से उसे चिता से बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल उसे लेकर गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंची।

भतीजा भी बुरी तरह जख्मी होकर बेहोश हो गया
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अपनी पत्नी के दिल की बीमारी की दवा खरीदने के लिए यूपी के साहिबगंज अपने भतीजा शिवम कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी बीच ये हादसा हो गया ।

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,110SubscribersSubscribe

सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी के बदल गए तेवर… ससुराल छोड़ा,...

उत्तरप्रदेश कानपुर/स्वराज टुडे: यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सरकारी नौकरी ने पति-पत्नी के बीच गहरी खाईं पैदा कर...

Related News

- Advertisement -