नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन की अनुकरणीय पहल…मजदूरों, रिक्शेवालों और सब्जी विक्रेताओं में बांटे टोपी और गमछा, बेजुबानों के लिए कोठना का भी वितरण

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
रायगढ/स्वराज टुडे: नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन जिला रायगढ़ ने संस्थापक श्री श्याम कुमार गुप्ता जी प्रदेश आध्यक्ष प्रकाश सिंह एंव महिला प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिला के पदाधिकारियों द्वारा  मजदूरों, रिक्शेवालों और सब्जी बेचने वालों को टोपी और गमछा का वितरण किया गया।  भीषण गर्मी को देखते हुए संगठन ने इस सेवाकार्य की पहल की।

इसके अलावा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बेजुबान जानवरो के लिए पानी एंव खाने के लिए कोठना की भी व्यवस्था  की गई।  इस तरह का सेवा कार्य संगठन द्वारा 8 – 9 सालो से निरंतर किया जा रहा है।

सोशल मिडिया प्रभारी नरेश मालाकर,  महिला मीडिया प्रभारी पुष्पा चौहान ने बताया कि  उनका संगठन  27 जिलों में कार्य कर रहा है । रायगढ़ से दन्तेवाड़ा तक और हर जिले में जनहितकारी कार्य समाज और देशहित मे किये जा रहे हैं । शुद्ध पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण, बच्चों के भविष्य की रक्षा के बाल मजदूरों का विरोध, बाल विवाह पर अंकुश लगाने हर सम्भव प्रयास करती आ रही है।

शुक्रवार को वितरण कार्य के दौरान महिला प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल जी ,जिला प्रभारी भीम शेन जी, महिला जिला अध्यक्ष रश्मि खलखो जी ,महिला कार्यकारी अध्यक्ष रानु पटेल जी, जिला महिला महासचिव रमा चतुर्वेदी जी, महिला जिला उपाद्यक्ष दीपिका गोंड जी ,जिला सचिव सुरजीत लोहान जी,महिला सचिव रानु घोष जी, सोशल मिडिया प्रभारी नरेश मालाकर जी महिला मीडियाप्रभारी पुष्पा चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे ।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
513FansLike
50FollowersFollow
1,050SubscribersSubscribe

गैस सिलेंडर फटने से दंपति घायल, मौके पर पहुंची डायल 112...

छत्तीसगढ़ बिलासपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ में जनकल्याण एवं आपातकालीन सेवा की दृष्टिकोण से लगातार कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में डायल 112 बिलासपुर को...

Related News

- Advertisement -