छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा-चांपा नेशनल हाईवे 49बी के अंतर्गत मध्य रात्रि लगभग डेढ़ बजे उरगा से पहले एक स्थान पर एक कार के बेकाबू होने के साथ नहर में गिरने की घटना में उसका चालक लापता हो गया था। जो आज सुबह प्रगति नगर निवासी रवि यादव का शव सक्ति क्षेत्र में मिल गया है। वह कार में अपने 2 साथियों के साथ उरगा ढाबा जा रहा था। तभी हसदेव नहर में कार जा घुसी थी। घटना के बाद कार चालक रवि यादव लापता हो गया था जबकि उसके 2 साथी किसी तरह बच गए थे। उऱगा पुलिस थाना प्रभारीराजेश जांगड़े ने बताया कि लापता का शव आज मिलने की सूचना प्राप्त हुई है । उसके परिजनों को हमने अवगत करा दिया है।
*पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट*
Editor in Chief