छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बीच एक और सड़क हादसे की खबर सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी स्थित वैष्णो दरबार मार्ग पर सोल्ड हीरो स्प्लेंडर सवार दो युवक बिजली खंभे से जा टकराए। इस घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हे 112 की मदद से तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया है।
घायल युवक का नाम विनोद और दुर्गेश बताया जा रहा है जो कि वैष्णो दरबार मोहल्ले के ही रहने वाले हैं ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों नशे में धुत थे और तेज रफ्तार में आकर सीधे बिजली खंबे से भीड़ गए।
फिलहाल दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है ।
पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट
Editor in Chief