छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: बीती रात तकरीबन 9:30 बजे पुराना बस स्टैंड में नशे में धुत कुछ युवकों ने लूटपाट की नियत से एक व्यापारी की बेरहमी से पिटाई कर दी । इस घटना में गंभीर रूप से घायल व्यापारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है ।
मिली जानकारी के मुताबिक मिशन रोड कोरबा स्थित श्री फैंसी ड्रेस के संचालक आनंद रैकवार अपना माल रायगढ़ भेजने के लिए बस का समय जानने रात्रि लगभग 9:30 बजे पुराना बस स्टैंड आए हुए थे । यहां राजा गुप्ता होटल के पास स्थित पान ठेला वाले मोनू सिंधी से बस के बारे में पूछताछ कर ही रहे थे । इसी दरमियान पास में ही बैठ कर कुछ युवक शराब का सेवन कर रहे थे। उनमें से सुभाष विश्वकर्मा नामक युवक ने आनंद रैकवार के पास आकर कहा कि तुम मुझे क्यों घूर रहे हो। इतने में उसके तीन और साथी भी आ गए और आनंद के साथ अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।
विरोध करने पर चारों युवकों ने मुक्का, बेल्ट, डंडा एवं रॉड से आनंद पर जानलेवा हमला कर दिया और उन्हें उठाकर होटल की भट्टी की डालने के लिए ले जाने लगे । तभी होटल वाले ने बीच बचाव करते हुए घायल आनंद को भट्टी में डालने से रोक दिया । इस घटना के बाद आनंद ने देखा कि उसके गले से सोने की चैन भी गायब है । संभवत आरोपियों ने उसके गले से चैन छीन लिया है ।
उधर घटना की सूचना पाकर आनंद रैकवार के शुभचिंतक एवं साथी भारी संख्या में कोतवाली पहुंच गए । सभी ने इस घटना का विरोध करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पुलिस प्रशासन से यह भी शिकायत की कि शाम ढलने के बाद पुराना बस स्टैंड शराबियों का अड्डा बन जाता है जिससे शरीफ लोगों का बस स्टैंड से होकर गुजरना मुश्किल हो जाता है । हमेशा खतरा बना रहता है कि ना जाने कब नशेबाज लूटपाट और मारपीट कर दें । कोरबा शहर में जगह-जगह छोटे-छोटे ठेले में चखना सेंटर संचालित हो रहे हैं जहाँ शराबियों का जमघट लगा रहता है । ऐसे ठेले वालों पर तत्काल कार्रवाई होना चाहिए ।
फिलहाल पुलिस ने प्रार्थी आनंद रैकवार की शिकायत पर सुभाष विश्वकर्मा और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 323 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है । वहीं एक आरोपी सुभाष विश्वकर्मा पिता अशोक विश्वकर्मा निवासी लक्ष्मण बन तालाब संजय नगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है । वही गंभीर रूप से घायल आनंद रैकवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार जारी है ।
Editor in Chief