उत्तरप्रदेश
सैफई/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के सैफई मेडिकल कॉलेज की एएनएम की छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी महेंद्र बाथम को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी पुलिस टीम पर गोली चलाकर भाग रहा था। इस दौरान पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें महेंद्र की टांग मे गोली मारकर उसे पकड़ लिया।
पुलिस के मुताबिक, प्रेम संबंध में असफल होने के चलते आरोपी महेंद्र ने इस वारदात को अंजाम दिया. वह पिछले दो साल से छात्रा का पीछा कर रहा था और अफेयर का दबाव बना रहा था. मृतका के परिजनों ने दोषी को फांसी की सजा देने की मांग की है।
क्या है मामला ?
दरअसल, सैफई मेडिकल कॉलेज में एएनएम फर्स्ट ईयर की छात्रा औरैया के कुदरकोट की रहने वाली थी. हत्यारोपी महेंद्र भी औरैया का है. एकतरफा प्यार में उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. महेंद्र पहले से शादीशुदा है, बावजूद इसके वह छात्रा पर लगातार दबाव बना रहा था। मृतक छात्रा की मां ने बताया कि आरोपित युवक शादीशुदा है. पिछले दो साल से वो बेटी को परेशान कर रहा था. बेटी का मेडिकल कॉलेज में एडमिशन होने पर वो हॉस्टल में जाकर भी परेशान करता था।
Editor in Chief