छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कुसमुंडा के आदर्श नगर B टाइप में रहने वाले दिलीप दिनकर जो की प्राइवेट गाड़ियों के कॉन्ट्रेक्टर हैं, वह किसी काम से बिलासपुर गए हुए थे। उनके घर के पीछे एक नर्सरी है जहां सामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गई । गर्मी का मौसम होने के चलते आग तेजी से फैलने लगी और देखते ही देखते वहां खड़ी दो चौपहिया गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया ।
जैसे ही कॉलोनी वालों ने दोनों वाहनों को धू-धू कर जलते हुए देखा, उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड वालों को इसकी सूचना दी । बिना देरी किए दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दें कि नर्सरी बगल में 15 गाड़ियां खड़ी थी जो जलने से वह बच गई नहीं तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी ।
*गुरदीप सिंह की रिपोर्ट*
Editor in Chief