नगर पालिक निगम द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत उल्लास पोर्टल में एंट्री के संबंध में ली गई समीक्षात्मक बैठक

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जिला कोरबा में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत वालंटियर और लर्नर के उल्लास पोर्टल में एंट्री के संबंध में कलेक्टरेट के सभा कक्ष में एक बैठक आहूत की गई ।इस बैठक में आयुक्त नगर पालिका निगम कोरबा , डीपीओ श्रीमती सीमा भारद्वाज, डाइट प्राचार्य श्री राम हरि शराफ, कोरबा ,कटघोरा के बीईओ, एबीईओ बीआरसी ,एवं समस्त सीएसी ,करतला के एबीईओ उपस्थित थे ।

मीटिंग का उद्देश्य जन-जन साक्षर अभियान के अंतर्गतअर्थात 15 वर्ष से ऊपर के जिन्होंने मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त नहीं किए हैं, उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं शिक्षक सतत प्रयास रत हैं। इस मीटिंग में सर्वप्रथम श्रीमती उपासना पाठक SRG द्वारा उल्लास के लक्ष्य और उद्देश्य और घटक के बारे में विस्तार से बताया गया ।डीपीओ मैडम श्रीमती सीमा भारद्वाज मैडम द्वारा अपने लक्ष्य को किस तरह से प्राप्त करें ?कैसे कार्य योजना बनाएं ?इस पर अपनी जानकारी साझा किया गया । आयुक्त मैडम द्वारा कोरबा जिले को 40,000 लक्ष्य मिला है । उस लक्ष्य को प्राप्त करने में कहां-कहां कठिनाई आ रही है ?समस्या को किस प्रकार निवारण किया जाए ? इस पर सभाकक्ष में उपस्थित सभी ब्लॉक के बीईओ एवं सीएसी से पूछा गया तथा आगे 10 दिन बाद होने वाले मीटिंग में लक्ष्य को पूरा करने को कहा गया।

बैठक में सर्वेयर द्वारा लर्नर और वालंटियर की एंट्री की प्रक्रिया को बताया गया इस संबंध में डाइट प्राचार्य श्री राम हरि शराफ सर द्वारा भी उल्लास पोर्टल में एंट्री के बारे मे बताया गया । बैठक में पोर्टल मैं एंट्री बढ़ाने के लिए एसआरजी श्री अशोक नायक ,श्रीमती पदमा प्रधान ,एवं श्रीमती आशु गुप्ता द्वारा मोटिवेट किया गया।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
510FansLike
50FollowersFollow
966SubscribersSubscribe

शोक संदेश: CRPF में सब इंस्पेक्टर श्रीमती गिरिजा राठौर का आकस्मिक...

छत्तीसगढ़ बिलासपुर/स्वराज टुडे:  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर श्रीमती गिरिजा राठौर पति नारायण प्रसाद राठौर का बिलासपुर में आकस्मिक निधन हो गया ।...

Related News

- Advertisement -