* घर मे घूसकर लूट करने वालों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।
* घटना के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी शत् प्रतिशत लूटी गई मशरूका के साथ किये गये गिरफ्तार।
* आरोपियों के कब्जे से लूटे गये मशरूका सोने के मंगल सूत्र एवं अंगूठी बरामद।
* घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व नकली पिस्तौल किया गया जप्त।
बिलासपुर/स्वराज टुडे: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09.08.2024 को प्रार्थिया शालिनी देवांगन पति सुभम देवांगन निवासी भूमि विहार ग्राम बिजौर की रिपोर्ट दर्ज करायी कि तीन अज्ञात व्यक्ति दोपहर करीब 2 बजे उनके भूमि विहार स्थित घर में घूसकर उनको पिस्तौल अड़ाकर उनसे 2 मंगल सूत्र एवं अंगूठी करीब 18 ग्राम किमती 70000/- रू. लूट कर मौके से फरार हो गये हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुये घटना के संबंध मे तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया, जो स्वयं तत्काल थाना सरकण्डा पुलिस की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल निरीक्षण कर क्षेत्र के सीसीटीव्ही फूटेज खंगालने व गुण्डा व निगरानी बदमाशों को तस्दीक करने निर्देशित किये।
पुलिस अधीक्षक महोदय से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शहर श्री उमेश कश्यप व सीएसपी सरकण्डा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरी. तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में सरकण्डा पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों के भागने के संभावित रूट पर लगभग 100 सीसीटीव्ही कैमरों का निरीक्षण किया गया। एवं क्षेत्र के गुण्डा व निगरानी बदमाशों को तस्दीक करने पर सरकण्डा पुलिस टीम को दिनांक 10.08.2024 को घटना के संबंध में आवश्यक व अहम सुराग मिला। जिसके आधार पर संदेही आदतन बदमाश बाबू ईरानी एवं उसके साथी सुभाष निषाद व शिवराम यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध कारित करना स्वीकार किये एवं लूटी गई माल मशरूका को आपस में बांट लेना बताये।
आरोपियों के मेमोरण्डम के आधार पर लूटा हुआ शत प्रतिशत माल मशरूका 2 सोने का लॉकेट 10 नग सोने का गेहूं दाना एवं 8 नग सोने का मोतीदाना एवं 1 नग अंगूठी पृथक-पृथक बरामद किया गया तथा आरोपियों द्वारा घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BC 8709 एवं प्लास्टिक का नकली पिस्टल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर द्वारा सरकण्डा पुलिस टीम की उक्त सफलता व व्यवसायिक दक्षता पर सराहना की गई है।
नाम आरोपी –
01. सुभाष निषाद उर्फ मोगली पिता संतोष निषाद उम्र 30 वर्ष निवासी अटल आवास ब्लॉक सी/46, अशोक नगर सरकण्डा।
02. बाबू अली उर्फ बाबू ईरानी उर्फ अशरफ अली पिता कैप्टन अली उम्र 27 वर्ष निवासी ईरानी मोहल्ला चांटीडीह थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर।
03. शिवराम यादव उर्फ बंटी यादव पिता संतोष यादव उम्र 32 वर्ष निवासी भूकम्प अटल आवास थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर।
जप्त मशरूका –
01. 2 सोने का लॉकेट 10 नग सोने का गेहूं दाना एवं 8 नग सोने का मोतीदाना,
02. 1 नग सोने की अंगूठी
03. घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BC 8709
04. प्लास्टिक का नकली पिस्टल बरामद कर जप्त किया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. तोप सिंह नवरंग, उप निरी. कृष्णा साहू, सउनि देवेन्द्र तिवारी, सउनि दिनेश तिवारी, प्र.आर. प्रमोद सिंह, आर. राकेश यादव, आर. विकास यादव, आर. विवेक राय, आर. संजीव जांगड़े, आर. इमरान अली, आर. मणीशंकर मिश्रा की अहम भूमिका रही।
यह भी पढ़ें: रेव पार्टी में पुलिस का छापा, पकड़े गए नशे में धुत स्कूल कॉलेज के 40 लड़के-लड़कियां
यह भी पढ़ें: ‘हमने भी खून दिया, देश किसी के बाप का नहीं.’ ढाका में हजारों हिंदुओं का प्रदर्शन, रखी ये 4 मांगें
Editor in Chief