नई दिल्ली/स्वराज टुडे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान से पहले कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल में मेडिटेशन कर रहे हैं। उनका ध्यान सत्र 45 घंटे तक चलेगा, जिसकी शुरुआत गुरुवार शाम 6 बजकर 45 मिनट से हो चुकी है।
ध्यान सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे मौन व्रत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपने ध्यान सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौन व्रत करेंगे। अपने मेडिटेशन के पूरे समय में ध्यान कक्ष से बाहर नहीं आएंगे। ना उनके पास कोई मोबाइल होगा और ना ही कोई उनसे संपर्क कर सकेगा।
गुरुवार शाम करीब 6.45 बजे शुरू हुआ पीएम मोदी का ध्यान
बृहस्पतिवार को विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे । पीएम मोदी धोती और सफेद शॉल पहने मंदिर में प्रार्थना की और गर्भगृह की परिक्रमा की। पुजारियों ने एक विशेष ‘आरती’ की और उन्हें मंदिर का ‘प्रसाद’ दिया गया। इस प्रसाद में जिसमें एक शॉल और मंदिर के पीठासीन देवता की एक फ़्रेमयुक्त तस्वीर शामिल थी। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी का ध्यान गुरुवार शाम करीब 6.45 बजे शुरू हुआ।
बेहद खास है ध्यान स्थल विवेकानंद रॉक मेमोरियल
पीएम मोदी जहां मेडिटेशन कर रहे वो स्थल पहले से ही काफी फेमस है। ये वही जगह है, जहां 131 साल पहले स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था। अपने ध्यान सत्र के सत्र पीएम मोदी वो सभी नियमों का पालन करेंगे जो विवेकानंद रॉक मेमोरियल की ओर स्थापित किए हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि पीएम मोदी के ध्यान अवधि के दौरान हल्का आहार कराया जाएगा, जिसमें लिक्विड फूड अधिक होंगे। पीएम के मेडिटेशन के दौरान उन्हें नारियल पानी, अंगूर का रस और अन्य लिक्विड खाद्यों को सेवन कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें: दिल दहला देगी कर्नाटक की ये घटना, भूखे पति ने रातभर उतारी पत्नी की खाल
यह भी पढ़ें:मुस्लिम लड़के से हिंदू लड़की का निकाह! हाई कोर्ट ने कहा- धर्म परिवर्तन जरूरी, नहीं तो अवैध है शादी
Editor in Chief