Featuredकोरबा

धर्मगुरु बाल साहब ने किया सरोज पांडेय के पक्ष में जनसंपर्क, कहा-सरोज पांडे मेरी बहन है, उनकी जीत तो,मेरी जीत

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: भारतीय जनता पार्टी के लिए जिले से अच्छी खबर सामने आई है । दरअसल सतनामी समाज के धर्मगुरु बाल दास जी ने भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को समर्थन देते हुए उनके पक्ष में अनेक नुक्कड़ सभाएं आयोजित की।

रविवार को कोरबा लोकसभा के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे । सबसे पहले यहां उन्होंने गुरु गद्दी धाम पताढ़ी में पूजन अर्चन कर सबके लिए सुख, समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की । इसके पश्चात उन्होंने खोडल, पहन्दा, तुमान, तिलकेजा जैसे अनेक ग्रामो में सघन जनसंपर्क किया और नुककड सभाओं में हिस्सा लिया।

इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरोज पांडेय कोरबा लोकसभा की प्रत्याशी ही नहीं बल्कि मेरी छोटी बहन है । उसकी जीत का तात्पर्य है हमारी जीत। हमारा सौभाग्य है कि कोरबा लोकसभा को ऐसी प्रत्याशी प्राप्त हुई है जो अपने नाम की नहीं बल्कि अपने काम के लिए जानी जाती है। क्षेत्र की जनता की सेवा ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों के लोगों की भी सेवा करने के लिए हमारी प्रत्याशी तत्पर रहती है।

IMG 20240505 WA0061

धर्मगुरु बाल दास जी ने बताया कि पूर्व में छत्तीसगढ़ के लबरा कांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव जीतने के लिए अनेक घोषणाएं की गई थी, परंतु उन घोषणाओं पर वह स्वयं अमल नहीं कर पाई। झूठे वादे करके लोगों को मात्र ठगा है। उनके काले कारनामों में पीएससी घोटाला, शराब घोटाला, कोयला घोटाला और महादेव अप्प कांड को भला कौन नहीं जानता ।

मोदी की गारंटी छत्तीसगढ़ में हुई पूरी

धर्मगुरु बाल दास जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी सांय सांय पूरी होती जा रही है । हमारी विष्णुदेव सरकार द्वारा ऐसे सारे वादे जो हमारे मोदी गारंटी में शामिल है उसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है ।

इस अवसर पर धर्मगुरु बाल दास जी के अलावा जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बलराम वैष्णव, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रतिमा सोनवानी, गैसराम मिरि सचिव गुरुगद्दी पटढ़ी संजू वैष्णव विशेष रूप से मौजूद रहे ।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button