धन्वंतरि जयंती और राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: आयुष मेडिकल एसोसिसेशन, आरोग्य भारती श्री शिव औशाधलय व पतंजलि चिकित्सालय द्वारा आयोजित भगवान धन्वंतरि जयंती और राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस क़े अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क़े रूप में वार्ड क्रमांक 16 क़े पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन शामिल हुए।
इस अवसर पर पार्षद श्री देवांगन ने भगवान धन्वंतरि की छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद भगवान धन्वंतरि की सामूहिक पूजा अर्चना की गई।

धनतेरस और भगवान धन्वंतरि के महत्व पर बोलते हुए श्री देवांगन ने बताया कि भगवान धन्वंतरि को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। उन्होंने कहा कि ‘ आयुर्वेद विश्व परिषद ‘ की स्थापना 12 नवरी 1957 को देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री के.एम. मुंशी की उपस्थिति में गोलोकवासी डॉ. प्रभाकर मिश्रा द्वारा की गई थी, जो कालांतर में युगाचार्य जगतगुरु शंकराचार्य प्रभानंद सरस्वती के नाम से प्रसिद् हुए।
पार्षद श्री देवांगन ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) में 12,850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई स्वास्थ्य परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये पहल पूरे भारत में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को पर्याप्त बढ़ावा देगी , जो देश भर में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के प्रधानमंत्री के मिशन के अनुरूप है। उल्लेखनीय रूप से, इनमें से सात परियोजनाएं श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से संबंधित हैं, जिनसे श्रमिकों और उनके परिवारों के एक बड़े हिस्से को लाभ मिलेगा। इसका लाभ प्रदेश को भी मिल रहा है। बिलासपुर मे सुपर हॉस्पिटल और रायपुर मे ड्रोन आधारित मेडिकल सेवा की शुरुवात हुई है।
कार्यक्रम में डॉ आर सी पांडेय, संजय तिवारी, रणधीर पांडेय, डॉ के के पोद्दार, डॉ उदय शर्मा, विजय शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

SBI में निकली बंपर भर्ती, ग्रेजुएट के लिए है शानदार मौका,...

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. एसबीआई ने इसके लिए...

Related News

- Advertisement -