देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने होटलों में मारा छापा, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए कुल 9 जोड़े

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
गाज़ियाबाद/स्वराज टुडे: यूपी के गाज़ियाबाद से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहां पुलिस की टीम ने बजरिया स्थित 4 होटलों पर छापेमारी की है, जहां से कुल 9 प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए हैं। क्षेत्र के सभी होटल्स में पुलिस की छानबीन जारी है। आज की यह कार्रवाई एसीपी और नगर कोतवाल ने की है। नगर कोतवाली के बजरिया क्षेत्र में सभी होटल स्थित हैं।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में देह व्यापार की लगातार सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शहर के कोतवाली क्षेत्र में होटलों पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान होटल के अंदर पुलिस को आपत्तिजनक स्थिति में कुल मिलाकर 18 पुरुष और महिलाएं मिली हैं। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा पुलिस ने कई अन्य होटलों को भी चिन्हित किया है। कुछ समय में ऐसे सभी होटलों पर भी कार्यवाही की जाएगी।

https://x.com/ManojSh28986262/status/1839253253067788659?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1839253253067788659%7Ctwgr%5Eb89ae8319ae24e628b94129d42ab1ebf1378c42a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-36441567865955409.ampproject.net%2F2409061044000%2Fframe.html

गाजियाबाद के पुलिस अधिकारी अनुसार कुछ और होटलों को भी चिन्हित किया है जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि, जिन होटलों से कपल आपत्तिजनक स्थिति में मिले हैं, उन होटलों के मालिकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभी तक चार होटल में ही जांच की गई है और कुछ होटलों को भी चिन्हित किया गया है जिन पर जल्द रेड डाली जाएगी।

यह भी पढ़ें: अंतिम संस्कार में नहीं जलता शरीर का ये अंग.लेकिन फिर कैसे मिल पाती होगी आत्मा को मुक्ति?

यह भी पढ़ें: अमेरिका में इतने साल का होता है MBBS, जानिए इंडिया से कैसे है अलग

यह भी पढ़ें: महालक्ष्मी के 59 टुकड़े कर फ्रीज में रखने वाले आरोपी ने कर ली खुदकुशी, पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट किया बरामद

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
510FansLike
50FollowersFollow
988SubscribersSubscribe

मुस्लिम इलाके में मासूम की गला रेतकर हत्या, गुस्साए लोगों ने...

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: कानपुर देहात से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां धारदार हथियार से 10 वर्षीय बालक की बेरहमी...

Related News

- Advertisement -