‘देश में 90% मुस्लिम, संविधान से ‘सेक्युलर’ शब्द हटाना चाहिए’, बोले बांग्लादेश के अटॉर्नी जनरल

- Advertisement -

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: बांग्लादेश (Bangladesh) के अटॉर्नी जनरल ने संविधान में अहम संशोधन की मांग की है. उन्होंने ‘सेक्युलर’ यानी धर्मनिरपेक्ष शब्द को हटाने का सुझाव दिया है क्योंकि देश की 90 फीसदी आबादी मुस्लिम है.

अटॉर्नी जनरल, मोहम्मद असदुज्जमां ने जस्टिस फराह महबूब और जस्टिस देबाशीष रॉय चौधरी के समक्ष 15वें संशोधन की वैधता पर अदालती सुनवाई के दौरान अपने तर्क दिए.

असदुज्जमां ने कहा, “पहले अल्लाह पर हमेशा भरोसा और यकीन थी. मैं चाहता हूं कि यह पहले जैसा ही रहे. आर्टिकल 2ए में कहा गया है कि राज्य सभी धर्मों के पालन में समान अधिकार और समानता तय करेगा. आर्टिकल 9 ‘बंगाली नेशनलिज्म’ की बात करता है, यह विरोधाभासी है.”

‘दुरुपयोग से बचना चाहिए…’

अटॉर्नी जनरल ने तर्क दिया कि संवैधानिक संशोधनों में लोकतंत्र नजर आना चाहिए और सत्ता के दुरुपयोग को बढ़ावा देने से बचना चाहिए. उन्होंने आर्टिकल 7ए और 7बी पर भी आपत्ति जताई, जो ऐसे किसी भी संशोधन या बदलवा पर रोक लगाते हैं, जो “लोकतंत्र को खत्म कर सकता है.” उनका दावा है कि ये सुधार और सियासी ताकत को मजबूत करके लोकतंत्र को कमजोर करते हैं.

15वें संशोधन को रद्द करने का आह्वान करते हुए, असदुज्जमां ने तर्क दिया कि यह बांग्लादेश की आजादी की विरासत को बाधित करता है और ‘मुक्ति संग्राम की भावना’ के साथ-साथ 1990 के दशक के लोकतांत्रिक विद्रोहों का भी खंडन करता है.

उन्होंने कहा कि शेख मुजीबुर रहमान को ‘राष्ट्रपिता’ के रूप में लेबल करने सहित कई संशोधन राष्ट्र को बांटते हैं और अभिव्यक्ति की आजादी में बाधा डालते हैं. उन्होंने कहा, “शेख मुजीब के योगदान का सम्मान करना जरूरी है, लेकिन इसे कानून द्वारा लागू करना विभाजन पैदा करता है.”

असदुज्जमा ने लोकतंत्र, मुक्ति संग्राम और राष्ट्रीय एकता के मूल्यों के साथ संवैधानिक सुधार की बात कही और कोर्ट से 15वें संशोधन की असंवैधानिकता पर विचार करने की गुजारिश की.

यह भी पढ़ें:कुएं से पानी की जगह निकलता रहा पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर निकालते रहे लोग, असलियत सामने आई तो उड़ गए होश

यह भी पढ़ें:हेल्थ टिप्स: बुरी तरह खराब हो चुके लीवर को भी ठीक कर देता है गिलोय, जानिए इस्तेमाल का सही तरीका

यह भी पढ़ें:गुटखा थूकने के लिए खोला चलती गाड़ी का दरवाजा, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक, फिर जो हुआ…

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
512FansLike
50FollowersFollow
1,050SubscribersSubscribe

प्रिंसिपल को गोली मारने वाला आरोपी छात्र गिरफ्तार, पूछताछ में आरोपी...

मध्यप्रदेश छतरपुर/स्वराज टुडे: प्रदेश के छतरपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्र से सुधरने की...

Related News

- Advertisement -