Featuredकोरबा

देवलापाठ से सरपंच प्रत्याशी नरेंद्र बिंझवार और अखरापाली से सरपंच प्रत्याशी बरन सिंह विंधराज निर्विरोध निर्वाचित, दोनों ने ग्रामवासियों का जताया आभार

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:  जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवलापाठ से सरपंच प्रत्याशी नरेंद्र बिंझवार निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं। नरेंद्र बिंझवार भाजपा के बरपाली मण्डल अध्यक्ष भी हैं।
इस पंचायत से सरपंच के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। इसके पश्चात गांव के प्रमुखों की आपसी समझाइश और सहमति के बाद दूसरे अभ्यर्थी ने अपना नाम वापस ले लिया और इस तरह एकमात्र शेष प्रत्याशी नरेंद्र बिंझवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

इसी तरह कटघोरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत अखरापाली से सरपंच प्रत्याशी बरन सिंह विंधराज निर्विरोध निर्वाचित हुए है। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत अखरापाली में सरपंच के पद पर बरन सिंह विंधराज की धर्मपत्नी श्रीमती जमुना बाई ने लगातार 15 साल तक सरपंच पद पर रहकर ग्राम का विकास कार्य किया। चौथी बार बरन सिंह विंधराज को ग्राम पंचायत अखरापाली के लोगो ने सेवा करने का मौका दिया है। बरन सिंह शांत स्वभाव के साथ साथ मिलनसार ब्यक्ति है।  सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर बरन सिंह ने ग्रामवासियों का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें: पत्रकारों पर सत्ता समर्थित गुंडागर्दी: थाना के सामने खुलेआम मारपीट, प्रशासन मौन ?

यह भी पढ़ें: इधर मंडप में इंतजार करता रहा दूल्हा, उधर दुल्हन अपने प्रेमी संग हो गयी फरार, फिर आगे जो हुआ…

यह भी पढ़ें: दो पक्षों में खूनी संघर्ष: भरी पंचायत में अंधाधुंध चली गई गोलियां, 1 की मौत, 5 घायल

यह भी पढ़ें :  हेल्थ टिप्स : जानें कब्ज से निपटने के 5 घरेलू तरीके

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button