उत्तरप्रदेश
इटावा/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के इटावा के सिवरा गांव में एक शादी का घर अचानक मातम में बदल गया जब दूल्हे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बारात लाने के सिर्फ दो घंटे बाद ही दूल्हे ने यह खौफनाक कदम उठाया।
दूल्हे की खुदकुशी से पूरा घर हैरान
मृतक के भाई ने बताया कि दूल्हा अपनी शादी से बहुत खुश था. किसी को नहीं पता कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया. दुल्हन का गृह प्रवेश हुआ. फिर दूल्हा दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में चला गया. जब दूल्हा काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया. दूल्हे ने कोई जवाब नहीं दिया तो अनहोनी की आशंका के चलते दरवाजा तोड़ा गया. अंदर का नजारा देख हर कोई हैरान रह गया. दूल्हा फंदे से लटका हुआ था.
यह देखते ही वहां चीख पुकार मच गई. पति का शव देख दुल्हन को सदमा लग गया. वो वहीं बेहोश हो गई. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. कमरे से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. घर में मातम का माहौल है. किसी को भी पता नहीं चल रहा कि आखिर दूल्हे ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया. क्योंकि ये शादी दूल्हे के पसंद से ही हुई थी और वह अपनी शादी से बहुत खुश था. घर में किसी से कोई विवाद भी नहीं हुआ था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
बारात 3 जुलाई को दुल्हन लेकर गांव वापस लौटी थी
घटना उसराहार थाना क्षेत्र के सिवरा गांव की है. उसराहार इलाके के सिवरा गांव निवासी ज्ञान सिंह यादव दिल्ली में डिफेंस प्रतिष्ठान में तैनात हैं. उनके छोटे बेटे सतेंद्र यादव की 2 जुलाई को ताखा रतनपुरा गांव की विनीता यादव से शादी हुई. दोनों परिवारों ने रस्में पूरी की. 3 जुलाई को बारात दुल्हन लेकर दोपहर 2 बजे सिवरा पहुंची. घरवालों ने दुल्हन का स्वागत किया. रात में जागने के कारण रिश्तेदार और घरवाले सो गए.
शाम चार बजे गया था कमरे में
घर की महिलाएं दुल्हन के साथ बैठकर अन्य रस्में पूरी करने लगीं. शाम 4 बजे के सतेंद्र यादव दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सतेंद्र यादव ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. रिश्तेदार ने कमरे में शव देख परिजनों को बताया. शादी के घर में पलभर में ही मातम छा गया. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. दुल्हन बार-बार बेहोश हो जा रही है.
बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस की हकीकत और सतेंद्र के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इस बात पर खुलासा हो सकेगा कि उसने किन परिस्थितियों में खुदकुशी का रास्ता चुना ।
यह भी पढ़ें: एसीबी की बड़ी कार्रवाई, महिला थाना प्रभारी और नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: शिवसेना नेता पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी चंद घंटे में गिरफ्तार
Editor in Chief