दुर्गा महाविद्यालय में आज लिंग संवेदीकरण पर कार्यशाला एवम मनोविज्ञान छात्र परिषद का गठन

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: दुर्गा महाविधालय के मनोविज्ञान विभाग एवम पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल के संयुक्त तत्वाधान में आज एटीट्यूड एंड बिहेवियर चेंज के तहत लिंग संवेदीकरण (जेंडर सैंसिटाइजेशन) पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य वक्त के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने कहा कि आज के समय में हमें इस शब्द लिंग से ऊपर उठकर कार्य करना है एवं मॉडर्न सोच को कानों से सुनकर दिमाग पर लाना है ना कि इसे अपने कपड़ों से दिखाना है ।

IMG 20240207 WA0037

मॉडर्न व्यवहार हमारे कपड़ों से नहीं हमारी सोच से बनता है हमें हमारी सोच को आधुनिक बनाना है लड़का और लड़की आज के युग में समान है एवं सभी कार्य एक साथ कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्क्वाड्रन लीडर एवं सहायक प्राध्यापक कॉमर्स विभाग से डॉक्टर विजय कुमार चौबे ने बताया की लिंग एक संवेदनशील मुद्दा है । इसे हमें संवेदनशील होकर ही सोचना है । आज के युग में लड़के और लड़की के बीच में कोई अंतर नहीं है।

IMG 20240207 WA0035

हम अपनी सोच को ऊपर उठाकर समाज में क्रांति ला सकते हैं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर लोकेश्वर प्रसाद सिन्हा सहायक अध्यापक हिंदी विभाग ने भी लड़के और लड़के और लड़कियों के मुद्दों को उठाया एवं यह बताया कि समाज में लड़के भी कई समस्याओं का सामना करते हैं लड़के एवं लड़कियों को एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए एवं ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर आगे आकर बात करनी चाहिए ।

IMG 20240207 WA0033

इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को लिंग संवेदीकरण पर तीन शॉर्ट मूवीज दिखाई गई जिसमें यह बताया गया है कि किस प्रकार से हम एक समान होकर कार्य कर सकते हैं मूवी दिखाने के पश्चात मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर शकुंतला दुल्हानी ने बच्चों के मध्य आकर इस मुद्दे पर बात करने के लिए सबको प्रोत्साहित किया छात्र-छात्राओं ने इस मुद्दे पर बढ़-कर कर बात करने के लिए हिस्सा लिया एवं अपने मत प्रस्तुत किए ।

यह भी पढ़ें :  डबल मर्डर से कांप उठी दिल्ली, नौकर ने मालकिन और उसके बेटे का किया कत्ल, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

Compress 20240207 182048 8401

छात्र-छात्राओं का कहना था कि यदि हम लड़के लड़कियां आपस में एक दूसरे के मुद्दों को समझेंगे तो हम एक दूसरे को और अच्छे से समझ पाएंगे एवं हमारे बीच जो अंतर है वह खत्म हो सकता है एवम हम खुलकर एक दूसरे से बात कर सकते हैं। इसके साथ ही मनोविज्ञान विभाग में आज मनोविज्ञान छात्र परिषद का गठन किया गया जिसमे जिसमे अध्यक्ष पद पर अस्तित्व मानिकपुरी, उपाध्यक्ष पद पर शोएब अली, सचिव पद पर आशना सिंह एवम सह सचिव पद पर दीपक सरोज को प्राचार्या डॉ प्रतिभा मुखर्जी साहूकार द्वारा सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान की छात्रा सना कुरेशी द्वारा किया गया।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -