छत्तीसगढ़
कोरबा-दीपका/स्वराज टुडे: आज दीपका नगर में बजरंग दल का कार्यकर्ता सम्मेलन सरस्वती शिशु मंदिर, बुधवारी गेवरा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बजरंग दल कोरबा जिला संयोजक श्री राणा मुखर्जी जी एवं विश्व हिन्दू परिषद के विभाग सह मंत्री श्री अजय यादव जी उपस्थित थे।
सम्मेलन के दौरान, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संगठन की भूमिका, उसके उद्देश्यों और विचारधारा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पहली बार संगठन से जुड़ने वाले सभी कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। श्री राणा मुखर्जी जी एवं श्री अजय यादव जी ने संगठन के महत्व और समाज में उसकी सकारात्मक भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर, दीपका नगर के सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठन में उनकी भूमिका को समझाते हुए उन्हें नगर कार्यकारिणी का दायित्व सौंपा गया। बैठक में संगठन के विस्तार और जनहित के लिए भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की गई।
अंत में, सम्मेलन का समापन देश की एकता, अखंडता और संस्कृति की रक्षा के संकल्प के साथ किया गया।
Editor in Chief