Featuredकोरबा

दीपका क्षेत्र में हुए बुजुर्ग की हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा, नाबालिग पोते ने ही उतारा था दादा को मौत के घाट, सामने आई ये वजह

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मर्ग क्रमांक 57/2023 धारा 174 जा.फौं. के प्रकरण में मृतक समारू बुधवरा सिंह धनवार पिता होल साय धनुवार उम्र 65 वर्ष साकिन लोटानपारा ग्राम केराकछार थाना दीपका जिला कोरबा कि मृत्यू दिनांक 21.08.23 की रात्रि मे होने की सूचना पर मर्ग कायम कर जाँच कार्यवाही मे लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान (रा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दर्री रवीन्द्र मीना (भा.पू.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दीपका यूवराज तिवारी एवं थाना के कर्मचारियों के द्वारा घटना के सभी पहलुओं का बारीकी से जॉच किया गया।

मामले के समस्त गवाहो का बयान लिया गया। जाँच के दौरान पुलिस टीम को यह पता चला कि मृतक समारू बुधवार सिंह घर मे दारू पीकर अपने बहु एवं नाती के साथ मारपीट व गाली गलौच हमेशा किया करता था। घटना दिनांक को भी समारू बुधवार सिंह के द्वारा दारू पीकर घर मे गाली गलौच एव बहु व बच्चों के साथ मारपीट किया जा रहा था । उसी दौरान विधि से संघर्षरत बालक साकिन लोटनापारा ग्राम केराकछार थाना दीपका जिला कोरबा घटना स्थान पर अपने दादा समारू बुधवार सिंह धनवार को मारपीट कर पैर से गले को दबाकर घटना को अंजाम दिया।

पूछताछ मे अपचारी बालक द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उक्त अपचारी बालक को विधिवत निरूद्ध कर न्यायालय में पेश कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।

यह भी पढ़ें: एक नाबालिग बालिका समेत कुल 04 गुम इंसान को कोरबा पुलिस ने किया दस्तयाब, जनवरी 2024 से अब तक कुल 126 गुम इंसान को किया जा चुका है बरामद

यह भी पढ़ें: अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, बेटा ही निकला पिता का हत्यारा

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button