Featuredदेश

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच अंतर्राष्ट्रीय व्यापार स्टार्टअप एवं उद्यमी संघ के अध्यक्ष डॉ अंशुमान सिंह ने लिखा दिल्ली की मुख्यमंत्री को पत्र

Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे:  देश की राजधानी दिल्ली इस समय पूरे भारत में चर्चा का विषय बनी है , कारण यह है की राजधानी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं श्रद्धालुओं की दृष्टि से महा कुंभ प्रयागराज में हो रहा है लेकिन राजनेताओं का महाकुंभ इस समय दिल्ली में सजा हुआ है कई राज्यों के मुख्यमंत्री प्रतिदिन प्रचार प्रसार के लिए जनसभाएं कर रहे हैं बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जा रही हैं ।

ऐसे में डॉ. अंशुमान सिंह के द्वारा भेजा गया लेटर चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि उन्होंने पत्र में साफ लिखा है कि आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी मेनिफेस्टो में उद्यमियों/ स्टार्टअप के लिए कोई भी घोषणा नहीं की है उन्होंने यह भी लिखा है कि दिल्ली के अंदर 14000 के आसपास रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स हैं , देश के अर्थ तंत्र को मजबूत करने के लिए स्टार्टअप्स की बहुत बड़ी भूमिका है , खास करके राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई बड़े स्टार्टअप आज लाखों युवाओं को नौकरी दे रहे हैं , ऐसे में सरकार उन्हें नकार नहीं सकती है, नए उद्यमियों को मौका , और सफल उद्यमियों को मंच देना ही होगा , जब दिल्ली विकसित बनेगी तभी भारत विकसित बन सकता है , उन्होंने अपने पत्र में यह भी लिखा है, कैसे उनका संगठन 21वीं सदी के भारत को विकसित बनाने के लिए 21 अलग-अलग काउंसिल में काम कर रहा है , उनकी टीम के 100 से ज्यादा अनुभवी मेंटर्स और सलाहकार समय-समय पर राष्ट्रीय आयोजनों के जरिए उद्यमियों को नई पहचान दे रहे हैं उनका मार्गदर्शन करके आत्मनिर्भर बना रहे हैं , डॉ अंशुमान सिंह ने यह भी लिखा की जो भी पार्टी स्टार्टअप को उद्यमियों को एवं नवाचारों को नई दिशा देगी उनका पूरा संगठन उसी का सहयोग करेगा, उन्हें पत्र डाक के द्वारा भेजने के साथ साथ मुख्यमंत्री को ईमेल भी किया है एवं उन्होंने मुख्यमंत्री से समय भी मांगा है जिससे उनकी संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात कर सके ।

*उषा माहना की रिपोर्ट*

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button