नई दिल्ली/स्वराज टुडे: दिल्ली के इंद्रलोक में नमाजियों को लात मारते हुए एक पुलिसकर्मी का वीडियो सामने आने पर शुक्रवार को दिल्ली में जमकर बवाल हुआ। इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास हुई घटना के बाद इलाके में करीब 4 घंटे तक बवाल होता रहा तो अब भी तनाव बरकरार है।
पुलिसकर्मी पर ही हुआ था हमला
हालांकि, अब इस मामले में एक नया वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि पहले पुलिसकर्मी ने लोगों से सड़क से हट जाने को कहा था। उसने हाथ से धक्का देकर भी हटाने की कोशिश की लेकिन उस पर ही हमला कर दिया गया।
नमाजियों के कारण यातायात हो गया था बाधित
इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार को बड़ी मस्जिद में लोग नमाज पढ़ने आए थे। इस दौरान कुछ लोग सड़क पर ही नमाज पढ़ने लगे, जिससे इलाके में यातायात व्यवस्था बाधित हो गया। इसकी शिकायत मिलने पर इंद्रलोक चौकी इंचार्ज एसआई मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे और लोगों को सड़क खाली करने के लिए कहा। लोगों ने बातों को अनसुना कर दिया। इससे नाराज एसआई ने कुछ लोगों को पीछे से लात मार दी। इसके बाद लोगों ने घटना को लेकर बवाल कर दिया और सभी इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास चौराहे पर बैठकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के कारण जाम लगने से जखीरा पुल से नजफगढ़ रोड, शास्त्री नगर और केशवपुरम जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
जाम में फंसी एम्बुलेंस को निकलवाने पहुंचे थे पुलिसकर्मी
बदसलूकी मामले में एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी जिस जगह जाम खुलवाने की कोशिश कर रहा है, वहां पर एम्बुलेंस सहित कुछ अन्य वाहन फंसे हुए हैं। पहले वह लोगों को वहां से हटने की अपील करता है। बाद में उन्हें खुद ही हटाने लगता है।
दिल्ली इंद्रलोक नमाज मामले का पूरा वीडियो देखिए
दिल्ली पुलिस के SI मनोज तोमर ने पहले नमाजियों को सड़क से हटाया लेकिन नमाजी हटे नहीं, जबरन नमाज पढ़ने लगे
लेकिन कटा हुआ वीडियो वायरल कर मनोज तोमर को सस्पेंड कराया गया, दिल्ली पुलिस का मनोबल तोड़ा गया
लात वाला सीन बाद में हुआ है pic.twitter.com/nOBIFTQL1B
— sanjeev singh (@Sanjeev26429531) March 8, 2024
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो जाती है और बात हाथापाई तक जा पहुंचती है। वीडियो में पुलिसकर्मी की पीठ पर हेलमेट से किसी को वार करते हुए देखा जा सकता है। दूसरी तरफ पुलिसकर्मी की तरफ से लोगों को सड़क से हटाने के लिए धक्का देते हुए देखा जा सकता है। इस बीच हालात इस कदर बिगड़ गए कि पुलिसकर्मी ने लोगों को लात मार दी। इसके बाद से ही मामला बेकाबू हो गया। लोग एकत्र होकर हंगामा करने लगे।
उपद्रवियों ने पथराव किया था
बड़ी संख्या में लोगों ने इंद्रलोक चौकी को घेर लिया और पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे थे। डीसीपी मनोज कुमार मीना ने चौकी में प्रतिनिधिमंडल से बात की, लेकिन आक्रोशित भीड़ शांत होने का नाम नहीं ले रही थी। इस बीच भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने सार्वजनिक वाहनों पर पथराव भी किया था।
Editor in Chief